-ना और पाटलिपुत्र में बनेंगे 56 ऑल वीमेन बूथ
patna@inext.co.in
PATNA: इस बार इलेक्शन में माताएं बेफिक्र होकर वोटिंग कर सकती हैं. क्योकि बूथ पर ही उनके बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से ऑल वीमेन बूथ पर की जा रही है. महिला जब तक वोटिंग नहीं कर लेती बच्चे जिला प्रशासन की देख-रेख में खेलते रहेंगे. खिलौने लेकर वर्कर मौजूद रहेंगे.
लाइन से मिलेगी मुक्ति
ज्ञात हो कि महिला वोटर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कई कदम उठा रहा है. शहर में 56 ऑल वीमेन बूथ बनाए जाएंगे. जहां महिलाओं को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. बच्चे खेलते रहेंगे तो
महिलाएं तनावमुक्त होकर वोटिंग कर सकेंगी. साथ ही बैठने के लिए चेयर भी लगाए जाएंगे. इतना ही नहीं, महिला बूथ पर सभी अधिकारी भी महिला ही रहेंगी.
महिलाएं तनावमुक्त होकर मतदान कर सके इसके लिए कई व्यवस्थाएं की गई है. मॉडर्न बूथ पर न सिर्फ महिलाओं को लाइन लगने से मुक्ति मिलेगी बल्कि उनके बच्चों के खेलने की भी व्यवस्था रहेगी.
-कुमार रवि, डीएम, पटना
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk