-कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोर्ट में चल रहे नामिनेशन के दूसरे दिन जारी किया फार्म लेने का सिलसिला
-हाई सिक्योरिटी के बीच नामिनेशन और फार्म लेने वाले पहुंचे लिमिट लोग
Gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR: नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन और बांसगांव से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान सहित तीन कैंडिडेट्स ने नामांकन किया. जबकि, नौ लोगों ने नामिनेशन फॉर्म लिया. इस तरह दोनों लोकसभा क्षेत्र मिलाकर पांच कैंडिडेट्स ने नामिनेशन फाइल किया. जबकि, 9 लोगों ने फार्म लिया. सुबह से कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे. सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त थे.
एक घंटे 20 मिनट तक हुई कागजाें की जांच
गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सह अभिनेता रवींद्र श्याम नारायण शुक्ला (रवि किशन) नामिनेशन करने दोपहर 12.30 बजे पहुंचे. उनके साथ पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह, रामाकांत निषाद व बृजेश यादव थे. करीब 1.50 बजे तक नामिनेशन हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी ने करीब एक घंटे 20 मिनट तक कागजों की जांच की. सारे प्रापर्टी से लगाए रुपए तक का जांच की गई. पहले रवि किशन ने गोरखनाथ मंदिर में शिव मंदिर के सामने रुद्राभिषेक किया. गोरख पीठ के मुख्य पुरोहित पंडित रामानुज त्रिपाठी के नेतृत्व में रंगनाथ त्रिपाठी, डॉ. रोहित कुमार मिश्र, डॉ. अरविंद कुमार चतुर्वेदी, प्रवीन शास्त्री, बृजेश मणि मिश्र सहित 11 आचार्यो ने विधि विधान से दूध, मधु, शर्करा, फल रस, गन्ना का रस, कुशा का रस व दधि से रुद्राभिषेक से कराया.
दोपहर 1.30 बजे पहुंचे बांसगांव प्रत्याशी
बांसगांव लोकसभा कैंडिडेट कमलेश पासवान ने दलबल के साथ दोपहर 1.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. जहां परिसर के भीतर लगे डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर के पास उन्हें रोक दिया गया. प्रत्याशी संग उनकी पत्नी रितु पासवान, मां पूर्व सांसद सुभावति पासवान व बांसगांव विधायक डॉ. विमलेश पासवान नामिनेशन में शामिल हुए. इससे पहले बांसगांव प्रत्याशी मेडिकल कॉलेज स्थित पासवान निवास में सुबह से ही सर्मथकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. गाजे बाजे के साथ सुबह प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे.
गोरखपुर से इन्होंने किया नामिनेशन
1- रवींद्र श्याम नारायण शुक्ला (रवि शुक्ला)- बीजेपी
2- नवल किशोर नथानी- निर्दलीय
3- वीरेंद्र कुमार राजभर - मूल निवासी समाजपार्टी
4- अच्छे लाल गुप्ता - निर्दलीय
नामिनेशन फार्म लेने वाले लोग
1- राज बहादुर शाही - भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
2- अभिषेक चंद - सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी
3- स्वामी विनय - सर्वोदय भारतीय पार्टी
4- रोहन पांडेय - निर्दलीय
5- श्रीमती कौशल्या - अपना दल (यूनाइटेड)
6- शैलेश कुमार - भारतीय राष्ट्रहित
7- अनवर अली - कांग्रेस
बांसगांव से इन्होंने किया नामिनेशन
1- कमलेश पासवान- बीजेपी
नामिनेशन फॉर्म लेने वाले लोग
1- फेंकू प्रसाद - निर्दलीय
2- गया प्रसाद - निर्दलीय