patna@inext.co.in
PATNA : बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कुल 157 कैंडिडेट चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिर्फोम्स (एडीआर) ने 157 में से 153 कैंडिडेट द्वारा दिए गए हलफनामे का विश्लेषण किया। एडीआर द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार 36 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 26 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस चरण में कुल 57 उम्मीदवार करोड़पति हैं। जबकि सभी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.31 करोड़ रुपए हैं। सातवें चरण में 44 फीसदी उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच है। जबकि 50 फीसदी उम्मीदवार ग्रेजुएट या इससे ज्यादा पढ़े लिखे हैं। 8 उम्मीदवार साक्षर है और 2 असाक्षर हैं।
गंभीर अपराध के मापदंड
* पांच साल या अधिक सजा वाले अपराध
* गैर जमानती अपराध
* चुनाव से संबंधित अपराध जिसमें रिश्वतखोरी शामिल है
* सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने से संबंधित अपराध
* हमला, हत्या, अपहरण, दुष्कर्म से संबंधित अपराध
* लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में उल्लेखित अपराध, धारा 8
* भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम कानून के तहत अपराध
* महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित अपराध
दलों में दागी
पार्टी उम्मीदवारों दागी गंभीर अपराध
राजद 3 3 2
भाजपा 4 2 1
जदयू 3 2 0
बसपा 7 2 1
सीपीआई माले 3 3 3
निर्दलीय 50 6 5
सातवें चरण में ये सीट शामिल
सीट उम्मीदवार विश्लेषण
पाटलिपुत्र 25 23
पटना साहिब 18 18
जहानाबाद 13 13
सासाराम 12 12
बक्सर 15 14
आरा 11 11
नालंदा 35 35
काराकाट 27 27
शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस ने दिया टिकट, कांग्रेसी बनने के बाद फिसली जुबान लिया बीजेपी का नाम
सातवें चरण के करोड़पति कैंडिडेट्स
भाजपा
कैंडिडेट करोड़पति
4 4
जदयू
कैंडिडेट करोड़पति
3 3
राजद
कैंडिडेट करोड़पति
3 3
बसपा
कैंडिडेट करोड़पति
7 2
कांग्रेस
कैंडिडेट करोड़पति
2 2