lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : सपा बसपा महागठबंधन की प्रत्याशी व शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ लोकसभा सीट से सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 194 करोड़ है। उनके पास पटना, दिल्ली, गुडग़ांव, मुंबई सहित अन्य शहरों उनके बंगले और फ्लैट हैं।
194 करोड़ की अचल संपत्ति
पूनम ने नामांकन के दौरान जो हलफनामा दिया है उसके अनुसार कुल चल अचल संपत्ति करीब 194 करोड़ है। पूनम के पास 186725965 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि पति शत्रुघ्न के नाम पर 86043051 रुपये की चल संपत्ति है। चल संपत्ति में पूनम के पास नकद 5.90 लाख रुपये हैं, जबकि शत्रु के पास 4.5 लाख नकद हैं।
बैंक खाते में : पूनम के बैंक खातों में 10,68,69,994 रुपये जमा हैं, जबकि शत्रु के खाते में 27444192 रुपये हैं।
शेयर और बांड : पूनम के पास 2,96,49,995 और पति के नाम पर 29,10,814 रुपये के शेयर और बांड हैं।
बीमा में निवेश : 70,95,555 रुपये पूनम के नाम
ज्वैलरी और अन्य मूल्यवान वस्तुएं : 11514381 रुपये, पति के नाम : 10367807 रुपये।
अचल संपत्ति
जमीन कृषि योग्य : महरौली दिल्ली में 3.9 एकड़। मलाड में 40292 वर्ग फीट का प्लॉट। कामर्शियल : मुंबई, पुणे, पटना, गुडगांव, दिल्ली में फ्लैट और भूखंड हैं। इनमें पूनम के नाम चार और शत्रुघ्न के नाम सात फ्लैट हैं।
नई राजनीति: एक पैर इधर, एक उधर
प्रमोद कृष्णम् के पास राइफल और पिस्टल
कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद कृष्णम् के नाम सवा तीन करोड़ की कुल संपत्ति है। प्रमोद के पास 31,97,719 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि पत्नी के नाम पर 15,20,000 रुपये की संपत्ति है। प्रमोद के पास 2,75,00,000 रुपये की कुल अचल संपत्ति है, जिसमें पत्नी के नाम पर 75 लाख रुपये की संपत्ति है। हलफनामे के मुताबिक प्रमोद के नाम पर साठ हजार की राइफल और करीब 85 हजार कीमत की पिस्टल भी है।