कानपुर। देश का यूथ लोकसभा चुनाव की दशा और दिशा बदलने का माद्दा रखता है। सभी युवाओं को अपनी मर्जी से अपने-अपने उम्मीदवार चुनने की आजादी है। देश के सुरक्षा व विकास के लिए कौन सी सरकार काम कर रही है या नहीं, कौन सी सरकार युवाओं को रोजगार देगी। किसकी सरकार बननी चाहिए। युवाओं में क्या मांग है। वह किसे वोट देंगे और क्यों, इसका जवाब तलाशने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित मिलेनियम स्पीक कार्यक्रम में गुरुवार को तमाम शहरों में युवाओं ने देश की राजनीति पर जमकर चर्चा की।
रोजगार और शिक्षा पर हुई चर्चा
गुरुवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम पटना में सैदपुर हॉस्टल में पहुंची। यहां कुंदन कुमार ने शिक्षा के मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा व्यवस्था सही नहीं है, इसलिए लोगों के बीच तमाम समस्याएं आ रही हैं। इसके अलावा यहां अन्य लोगों ने रोजगार की समस्या पर भी खुलकर बात की।
हर चीज में नहीं होनी चाहिए राजनीति
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से 'मिलेनियल्स स्पीक' में गुरुवार को युवाओं ने अपनी समस्या पर कानपुर में संकेत नगर स्थित मंगलम मार्केट में चर्चा की। यहां लोगों ने कहा कि नेता हर चीज पर राजनीति करते हैं, राष्ट्रीय सुरक्षा और कुछ अन्य मुद्दों पर उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा यहां कुछ लोगों ने रोजगार का भी मुद्दा सामने रखा।
प्राइवेट कंपनियां लेबर लॉ का नहीं करती पालन
गोरखपुर में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम गुरुवार को युवाओं के कड़क मुद्दों पर चर्चा करने के लिए गोलघर गांधीगली के ठंडी हवेली में पहुंची। यहां लोगों ने कहा कि प्राइवेट कंपनियों में लेबर लॉ का पालन पूरी तरीके से नहीं किया जा रहा है, अगर सरकार इस विषय पर ध्यान दे तो बेरोजगारी की समस्या को आसानी से खत्म की जा सकती है।
विकास के मुद्दे पर मिलेगा वोट
प्रयागराज में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की 'मिलेनियल्स स्पीक' में गुरुवार की चर्चा हाई कोर्ट के सामने यश होटल में हुई। यहां लोगों ने कहा कि आने वाली सरकार एक ऐसा बनाए, जिसमें हमें सड़क, बिजली, पानी और सुरक्षा जैसी सारी सुविधाएं मिले। इसके अलावा आने वाली सरकार एक ऐसा माहौल बनाए, जिससे लोग अपने मन का काम कर सकें। यहां लोगों ने यह भी कहा कि वह सिर्फ विकास के मुद्दे पर वोट देंगे।