लातूर (पीटीआई)। बॉलीवुड के फेमस एक्टर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने मंगलवार को आम चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र के लातूर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह सेलेब कपल रितेश की मां वैशाली देशमुख के साथ सुबह करीब 9.15 बजे लातूर के बभलगांव गांव में मतदान केंद्र पर पहुंचे। रितेश देशमुख कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए सेलेब कपल ने सभी लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। रितेश देशमुख ने कहा, "परिवार के सदस्यों को उन बुजुर्ग लोगों की मदद करनी चाहिए जो खुद मतदान केंद्र तक नहीं जा सकते। मैं अपना वोट डालने के लिए मुंबई से लातूर आया हूं। रीतेश ने यह भी कहा कि गर्मी काफी अधिक है, लेकिन हम अपने देश के लिए इसे एक दिन तक सहन कर सकते हैं।
#WATCH | Maharashtra: Actor Riteish Deshmukh and his wife Genelia Deshmukh cast votes at a polling booth in Latur.
NDA has fielded sitting MP Sudhakar Tukaram Shrangare against INDIA Alliance's Kalge Shivaji Bandappa.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/tP7DLeGjoJ— ANI (@ANI) May 7, 2024
रितेश के भाई अमित देशमुख और उनकी पत्नी ने भी वोट डाला
बता दें कि अभिनेता रीतेश देशमुख के भाई पूर्व मंत्री और विधायक अमित देशमुख भी उनके साथ वोट डालने पहुंचे और उन्होंने भी लोगों से अपील करते हुए कहा, मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए और इस चुनावी प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। हमारे देश का लोकतंत्र दुनिया में सबसे अच्छा है, मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें। मंगलवार 7 मई को महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 11 पर मतदान हो रहा है।
National News inextlive from India News Desk