- चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को जारी किया निर्देश

Gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR: 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में आने वाले बधिर, ऊंचा या कम सुनने वाले मतदाताओं के लिए विशेष पोस्टर लगाए जाएंगे. इसके लिए चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश भी जारी किया है कि वे बधिर, ऊंचा या कम सुनने वाले मतदाताओं पर विशेष नजर रखी जानी है. उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए.

12 संदेश किए जाएंगे प्रदर्शित
बता दें, बांसगांव व गोरखपुर सदर सीट पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. वहीं ज्यादा से ज्यादा वोटर्स अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करें इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम भी जोर-शोर से चलाया जा रहा है. वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि बधिर, ऊंचा या कम सुनने वाले मतदाताओं के लिए विशेष पोस्टर लगाए जाएंगे. इस पोस्टर में अलग-अलग तरह के 12 संदेश प्रदर्शित किए जाएंगे. इन्हें देखकर या पढ़कर संबंधित मतदाता काफी आसानी से मतदान कर सकेंगे. पोस्टर में यह भी प्रदर्शित किया जाएगा कि वोटिंग के दिन ऐसे मतदाताओं को बूथ पर पहुंचकर क्या करना है, क्या नहीं.

बधिर मतदाताओं के लिए लगेंगे पोस्टर
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोस्टर पर दिखाए गए तौर तरीकों के आधार पर पीठासीन अधिकारी भी ऐसे मतदाताओं को इशारों के जरिए समझाने में मदद करेंगे. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से ऐसे संदेश छपवाने वाले पोस्टर का प्रारुप जिला निर्वाचन कार्यालय को मिल गया है. प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक से दो पोस्टर पीठासीन अधिकारी के पास ही चस्पा करवाया जाएगा. अगर पीठासीन के आसपास पोस्टर चस्पा करवाने की जगह नहीं होगी तो बूथ के उस स्थान पर पोस्टर चस्पा करवाया जाएगा. जहां से हर किसी मतदाता की नजर ऐसे पोस्टर पर पड़ सके. पोस्टर में 12 संदेश प्रदर्शित किए जाएंगे. इन्हें देखकर या पढ़कर संबंधित मतदाता आसानी से मतदान कर सकेंगे.

2019 लोकसभा चुनाव

विधानसभा - पुरुष - महिला - अन्य - कुल

1- कैंपियरगंज- 201180 - 166423- 21 - 367624

2- पिपराइच - 215816 - 176183 - 34 - 392033

3- गोरखपुर शहर - 236460 - 197909 - 74 - 434443

4- गोरखपुर ग्रामीण- 219033 - 180889 - 23 - 399945

5- सहजनवां - 198378 - 161640 - 18 - 360036

6- खजनी - 204207 - 162606 - 28 - 366841

7- चौरीचौरा - 188824 - 156740 - 43 - 345607

8- बांसगांव - 207020- 165390 - 19 - 372429

9 - चिल्लूपार - 234290 - 187026 - 4 - 421320

कुल- 1905208 - 1554805 - 264 - 3460278

विधानसभा क्षेत्र - मतदान केंद्र - क्रिटिकल मतदेय स्थल- बल्नरेलब - वेबकास्टिंग

1- कैंपियरगंज - 226 - 35 - 18 - 10

2- पिपराइच - 225 - 25 - 2 - 40

3- गोरखपुर शहर - 90 - 40 - 00 - 40

4- गोरखपुर ग्रामीण - 149 - 67 - 00 - 43

5- सहजनवां - 293 - - 17 - 10 - 10

6- खजनी - 288 -13 - 4 - 4

7- चौरीचौरा - 205 - 32 - 12 - 32

8- बांसगांव - 266 - 27 - 12 - 43

9 - चिल्लूपार - 312 - 32 - 13 - 45

कुल - 2054 - 288 - 71 - 267

बधिर, ऊंचा या कम सुनने वाले मतदाताओं के लिए विशेष पोस्टर लगाए जाएंगे. आयोग के दिशा निर्देश पर संदेश छपवाया जाएगा.

आरके श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी