lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 15 लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार घोषित कर दिए। उन्होंने कहा कि बाकी सीटों पर वह भाजपा को सपोर्ट करेंगे और उनकी लड़ाई सपा-बसपा गठबंधन से होगी। दावा किया कि चार माह पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल से तीन सीटें मांगी थीं, लेकिन नहीं मिली। अब हम अपने उम्मीदवार उतारकर यह आकलन करेंगे कि कितना वोट हमारा है।
कानपुर नगर से दीपक कुमार सविता
आरपीआई द्वारा बिजनौर से चौधरी सरताज, मेरठ से मोहम्मद मुजीब, गाजियाबाद से मोहनलाल, बरेली से नदीम इकबाल, कानपुर नगर से दीपक कुमार सविता, अकबरपुर से शफीक सिद्दीकी, फैजाबाद से शाहिन बानो, कैसरगंज से गोरखनाथ दूबे, डुमरियागंज से आदित्य कुमार पटेल, संतकबीरनगर से प्रवेंद्र कुमार सिंह, कुशीनगर से रामअचल यादव, जौनपुर से भारत राम यादव, मछलीशहर से डॉ। ब्रजेश वर्मा, मीरजापुर से श्यामधर दुबे और रावर्ट्सगंज से बृजेश कुमार कन्नौजिया को प्रत्याशी बनाया गया है।