कानपुर। लोकसभा चुनाव 2019 में तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर मतदान हुए। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसमें इनमें मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत लोकसभा सीटें शामिल रहीं। तीसरे चरण के लिए भी बीजेपी, कांग्रेस और सपा-बसपा व रालोद के महागठबंधन ने हर सीट पर जबरदस्त व नामी प्रत्याशियों को उतारने की कोशिश की है।
Lok Sabha Election 2019 Phase 3 : मोदी, थरूर और अन्ना हजारे समेत कई दिग्गजों ने डाले वोट, देखें तस्वीरेंयूपी में तीसरे चरण में कहां कितनी वोटिंग
सीट वर्ष 2019 - वर्ष 2014
मुरादाबाद 64.11 63.58
रामपुर 60.0 59.32
संभल 61.8 62.4
फीरोजाबाद 58.8 67.61
मैनपुरी 57.8 60.65
एटा 59.9 58.79
बदायूं 57.5 58.05
आंवला 59.18 60.2
बरेली 61.49 61.22
पीलीभीत 64.6 62.92