कानपुर। 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए सातवें एवं अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान होना है। इसमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर तथा राबट्र्सगंज में सीट पर मतदान होना है। वैसे तो लगभग सभी सीटों पर मुकाबला काफी रोमांचक है लेकिन वाराणसी और गोरखपुर में मुकाबला काफी दिलचस्प है। यहां पर भाजपा, कांग्रेस और सपा-बसपा व रालोद महागठबंधन ने काफी सोच-समझ कर प्रत्याशी उतारे हैं।
नरेंद्र मोदी
उत्तर प्रदेश में वाराणसी सीट पर मुकाबला काफी रोमांचक है। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस की ओर से अजय राय से और महागठबंधन की ओर से सपा की शालिनी सिंह है। अजय 2014 में भी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े हुए थे, लेकिन उन्हें कड़ी हार का सामना करना पड़ा था।
गोरखपुर
हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के कलाकार रविकिशन इस बार बीजेपी की ओर से गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इनके विरुद्घ महागठबंधन की ओर से सपा के राम भुवाल निषाद और मधुसूदन तिवारी कांग्रेस पार्टी से मैदान में हैं। रविकिशन इससे पहले भी इलेक्शन लड़ चुके हैं। 2014 में वह कांग्रेस की तरफ से जौनपुर सीट से चुनाव लड़े थे।
मिर्जापुर
आखिरी चरण में यूपी की दिलचस्प मुकाबले वाली सीटों में मिर्जापुर भी शामिल है। यहां से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपना दल उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं। यहां सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी रामचरित्र निषाद इन्हें टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से यहां पर ललितेशपति त्रिपाठी चुनावी मैदान में उतरे है।