- मोहनलालगंज से रामशंकर भार्गव का टिकट कटा, आरके चौधरी होंगे उम्मीदवार
- अपना दल की कृष्णा पटेल गोंडा तो जनाधिकार पार्टी की शिवकन्या को चंदौली से उम्मीदवार
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को आठ और सीटों के लिए प्रत्याशियों का एलान कर दिया। जबकि, मोहनलालगंज सीट पर पूर्व घोषित उम्मीदवार को बदल दिया गया। अपने साथ चुनावी गठबंधन करने वाले अपना दल और जनाधिकार पार्टी के सदस्यों को भी कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री आरके चौधरी को मोहनलालगंज सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। इस सीट से कांग्रेस ने पहले रामशंकर भार्गव की जगह उम्मीदवार बनाया था। दस्यु सुंदरी से सांसद बनीं फूलन देवी के पति उम्मेद सिंह निषाद को अंबेडकरनगर से टिकट दिया गया है।
कृष्णा पटेल कांग्रेस सिंबल पर लड़ेंगी चुनाव
अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल को गोंडा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने गठबंधन के तहत अपना दल के लिए पीलीभीत और गोंडा सीटें छोड़ी हैं। पीलीभीत से सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने अपना दल उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया था। वहीं गोंडा से कृष्णा पटेल के चुनाव लडऩे की चर्चा थी। इसी बीच चुनाव आयोग ने अपना दल की ओर से फॉर्म 'ए' व 'बी' स्वीकार करने पर रोक लगा दी थी। इसकी वजह से पीलीभीत से अपना दल उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरने वाले गुप्ता निर्दल प्रत्याशी घोषित कर दिये गए। लिहाजा अब कांग्रेस ने गोंडा सीट से कृष्णा पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है ताकि वह पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ सकें। अखिलेश सरकार में मंत्री रहे राजकिशोर सिंह को बस्ती से प्रत्याशी घोषित किया गया है। राजकिशोर हाल ही में अपने छोटे भाई डिंपल के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे।
भाजपा-सपा को बड़ा झटका, एक पूर्व सांसद व एक मंत्री ने ली कांग्रेस की सदस्यताराजेश मिश्रा सलेमपुर से प्रत्याशी
वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा को पार्टी ने इस बार सलेमपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। जौनपुर से देवव्रत मिश्र को उम्मीदवार बनाया गया है। चंदौली और गाजीपुर सीटों पर जनाधिकार पार्टी के सदस्यों को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। एनआरएचएम घोटाले में फंसने के बाद जनाधिकार पार्टी बनाने वाले बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी शिवकन्या कुशवाहा को चंदौली से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं अजीत प्रताप कुशवाहा को गाजीपुर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को भाजपा द्वारा आजमगढ़ से टिकट दिये जाने से नाराज होकर कांग्रेस का दामन थामने वाले आजमगढ़ के बाहुबली पूर्व सांसद रमाकांत यादव को भदोही से उम्मीदवार बनाया गया है। रमाकांत ने पिछले लोकसभा चुनाव में बतौर भाजपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव को चुनौती दी थी।