lucknow@inext.co.in
LUCKNOW :लखनऊ सीट पर चंद घंटों बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होने जा रहा है. रविवार को घर-घर जाकर वोट मांगने वाले प्रत्याशी सोमवार को सुबह मंदिरों में माथा टेकने के बाद मतदान केंद्र का रुख करेंगे और अपने मत का अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. प्रत्याशियों के अलावा शहर में रहने वाले तमाम दिग्गज नेता और नामचीन हस्तियां भी वोट डालेंगी तो ब्यूरोक्रेसी के तमाम चेहरे भी लाइन में लगे नजर आएंगे जो चुनी हुई सरकार को चलाने में अपना सहयोग देते है. लोकतंत्र के इस महापर्व में सोमवार को राजधानी की सड़कों पर मतदाता अपने परिवार के साथ जब वोट देने निकलेंगे तो जिला प्रशासन उनके इस्तकबाल को तैयार होगा.

राजनाथ परिजनों संग करेंगे मतदान
लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सुबह सात बजे अपने परिजनों के साथ आवास से निकलेंगे और गोमतीनगर विपुल खंड-3 स्थित स्कॉलर्स होम स्कूल में बने मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे. इसके अलावा डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा सुबह 9.30 बजे ऐशबाग स्थित गोपीनाथ लक्ष्मणदास रस्तोगी इंटर कालेज मतदान केंद्र में अपने परिजनों के साथ वोट डालने जाएंगे. राजधानी से सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के निकट सहयोगी शिव कुमार सुबह आठ बजे कांशीराम प्रेरणा स्थल के निकट लखनऊ मांटेसरी स्कूल पर मतदान करेंगे. इसी तरह मंत्री आशुतोष टण्डन गोपाल सुबह नौ बजे चौक के सोंधी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में, मंत्री बृजेश पाठक सुबह सात बजे बजे कांशीराम प्रेरणा स्थल के निकट लखनऊ मांटेसरी स्कूल में मतदान करेंगे. राज्यमंत्री स्वाती सिंह सुबह आठ बजे आशियाना स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल सेक्टर के-1 में, मेयर संयुक्ता भाटिया सुबह सात बजे सिंगारनगर स्थित राजकीय महिला विद्यालय में, विधायक सुरेश श्रीवास्तव सुबह सात बजे टिकैतराय तालाब स्थित योगानंद बालिका विद्यालय, विधायक डॉ. नीरज बोरा सुबह आठ बजे फैजुल्लागंज स्थित शोआ फातिमा स्कूल और भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सुबह सात बजे लालबाग स्थित इस्लामिया कालेज में मतदान करेंगे.

ब्यूरोक्रेट्स भी डालेंगे वोट
इसके अलावा तमाम ब्यूरोक्रेट्स भी लखनऊ में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय महानगर स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल के मतदान केंद्र में अपने परिवार के साथ वोट डालेंगे. इसी तरह मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू गोमतीनगर के विक्रांत खंड स्थित एसकेडी एकेडमी में वोट डालने जाएंगे. अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल सुबह सात बजे व प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार दोपहर में अवध ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज के मतदान केंद्र में वोट डालेंगे. डीजीपी ओपी सिंह डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान के मॉडल पोलिंग बूथ पर वोट डालेंगे. कमिश्नर लखनऊ अनिल गर्ग विक्रांत खंड स्थित एसकेडी एकेडमी में परिवार के साथ वोट डालेंगे तो डीएम कौशल राज शर्मा गोमतीनगर स्थित संस्कृत विद्या पीठ परिसर में बने पोलिंग बूथ में वोट डालेंगे.