कानपुर। भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 297 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कल शनिवार को बिहार एनडीए में 17 प्रत्याशियों की घोषणा के कुछ घंटे बाद दो लिस्ट और जारी की है। इसमें एक लिस्ट में 11 प्रत्याशी और दूसरी 48 प्रत्याशी शामिल हुए। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह व पीएम मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को मंजूरी दी गई। न्यूज एजेंसी एनआई के ट्वीट के मुताबिक इस चाैथी लिस्ट में 6 तेलंगाना, 3 उत्तर प्रदेश और 1 केरल और 1 पश्चिम बंगाल की सीट के लिए प्रत्याशी चुने गए हैं।


मुस्लिम महिला प्रत्याशी मफूजा खातून को टिकट दिया

इसमें पश्चिम बंगाल की जंगीपुर सीट से भाजपा ने मुस्लिम महिला प्रत्याशी मफूजा खातून को टिकट दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश की तीन सीटों की बात करें तो भाजपा ने कैराना, नगीना और बुलंदशहर सीट से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बुलंदशहर लोकसभा सीट से भोला सिंह, नगीना लोकसभा सीट से डॉक्टर यशवंत को बीजेपी ने टिकट देकर मैदान में उतारने का फैसला लिया है। इसके अलावा कैराना लोकसभा सीट से भाजपा ने प्रदीप चौधरी को टिकट दिया है। इसके पहले कल ही बीजेपी ने सुबह बिहार एनडीए के लिए अपने कुल 17 प्रत्याशियों की घोषणा की थी।

 

लोकसभा चुनाव 2019 : संबित पात्रा पुरी से लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी की 36 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी

लोकसभा चुनाव 2019 : रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से लड़ेंगे चुनाव, बिहार एनडीए के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान