lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को चुनाव जिताने के लिए ग्राम प्रधानों तथा जनता के बीच में रुपए बांट कर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए लालच देने के खिलाफ  शिकायत की है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि तत्काल पूरे लोकसभा क्षेत्र में प्रशासनिक व पुलिस बल द्वारा कांबिंग करा कर ऐसे तत्वों पर कार्यवाही कर अमेठी में निष्पक्ष, भयमुक्त व पारदर्शी मतदान कराया जाए।

आयोग का भी अपमान कर रहे आजम

भाजपा ने सपा नेता आजम खान की जुबान पर फिर से लगाम लगाने के लिए शिकायत पत्र दिया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद आजम खान जिस तरह की अमर्यादित भाषा बोल रहे है, वह चुनाव आयोग के अपमान को दर्शाता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर एक भी अपराधिक आरोप ना होने के बावजूद आजम खान उनको हत्यारोपी कहकर दुष्प्रचार कर रहे हैं। साथ ही चुनाव आयोग पर भी बिना किसी आधार की टिप्पणी कर अराजकता व भ्रम का माहौल पैदा करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।

आजम की जुबान पर फिर लगा आयोग का ताला, 48 घंटे तक तक नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार

मुकदमा पंजीकृत कर दंडित करने की मांग

भाजपा ने आजम खान पर आदर्श आचार संहिता व भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इसके अलावा गोण्डा से गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ  पंडित सिंह द्वारा अपने समर्थकों एमएलसी रणविजय सिंह, राम बहादुर सिंह व अपने कई अन्य समर्थकों के माध्यम से जनता में रूपया बांटने व धमकाकर वोट मांगने की शिकायत चुनाव आयोग से की है और पंडित सिंह पर जनप्रतिनिधि अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दंडित करने की मांग की।