lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: सपा सरकार में सबसे कद्दावर मंत्रियों में शुमार आजम खां वर्तमान में रामपुर शहर सीट से विधायक हैं। खास बात यह है कि यूपी के सबसे वरिष्ठ विधायकों में शुमार किए जाने वाले आजम खां करीब 40 साल के अपने राजनैतिक सफर में पहली बार लोकसभा का चुनाव लडऩे जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ से चुनाव लडऩे की पुष्टि भी पार्टी ने की है।
फैक्ट फाइल
- 63 हजार वोटो से मुलायम ने जीता था आजमगढ़ में पिछला चुनाव
- 1952 से 1978 तक कांग्रेस के कब्जे में रही आजमगढ़ सीट
- 1999 में सपा के टिकट पर आजमगढ़ से सांसद बने थे रमाकांत यादव
- 2004 और 2009 के चुनाव में बसपा के खाते में रही आजमगढ़ सीट
- 05 विधानसभा सीटें गोपालपुरी, सागरी, मुबारकपुर, आजमगढ़ और मेहनगर
- 07 लाख से ज्यादा मतदाता हैं आजमगढ़ में, ज्यादातर मुस्लिम और यादव।लोकसभा चुनाव 2019 : AAP यूपी-बिहार में इन 6 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, ये हैं उम्मीदवार