pankaj.awasthi@inext.co.in
LUCKNOW : छह मई के डीजे आई नेक्स्ट लखनऊ के एडिशन में पीली साड़ी में ईवीएम मशीन ले जाती पीठासीन अधिकारी की फोटो तो आपने देखी ही होगी। यह फोटो सोशल मीडिया पर हैरतअंगेज ढंग से अब तक देश-विदेश में वायरल हो रही है। क्या फेसबुक, क्या वॉट्सएप, क्या ट्विटर और क्या इंस्टाग्राम, हर जगह पीली साड़ी वाली पीठासीन अधिकारी की फोटो को लेकर चर्चा है। रातोंरात सोशल मीडिया पर धूम मचा देने वाली सनसनी रीना द्विवेदी से दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने बात की और उनके इस नए अनुभव के बारे में जाना। इसी बातचीत के कुछ प्रमुख अंश
पहले सब लगा नॉर्मल
पीडब्लूडी मुख्यालय के खंड-2 में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत रीना ने बताया कि चुनाव में उनकी ड्यूटी नगराम के प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 176 में थी। वे सामान्य तौर पर स्मृति उपवन पहुंची और ईवीएम व वीवीपैट मशीनें इश्यू कराकर पोलिंग स्टेशन रवाना होने लगीं। तभी दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के फोटो जर्नलिस्ट ने उनकी फोटो क्लिक कर ली।
फैमिली मेंबर्स ने कॉल कर बताया
इलेक्शन वाले दिन पेपर पढऩे का मौका न मिला। लेकिन, चुनाव खत्म होते-होते फैमिली मेंबर्स और रिलेटिव के कॉल आने लगे। सबने बताया कि मेरी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चुनाव ड्यूटी खत्म होने के बाद जब सोशल मीडिया पर चेक किया तो हैरान थी। फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप ग्रुप्स में फोटो शेयर की जा रही थी।
नए नाम से हूं रोमांचित
रीना ने बताया कि 'मेरी फोटो देश-विदेश में वायरल होने से परिजन बेहद खुश थे। ऑफिस के कुलीग्स, रिलेटिव, मोहल्ले वाले सभी कॉल करके बता रहे थे कि मेरी फोटो उन्होंने कहां देखी। सोशल मीडिया पर कोई मेरा नाम नहीं जानता था, इसलिए वे फोटो को 'पीली साड़ी वाली' नाम देकर शेयर कर रहे थे। मेरा यह नया नाम मुझे रोमांचित कर रहा था।' रीना ने बताया कि फोटो वायरल होने के बाद परिचितों के परिचित उनके घर पहुंच रहे हैं और उनके संग सेल्फी ले रहे हैं। अब तक वे बधाई के दो हजार से ज्यादा फोन कॉल रिसीव कर चुकी हैं।
अजब-गजब कमेंट
रीना ने बताया कि फोटो वायरल होने के बाद उस पर किये जा रहे कमेंट भी गजब हैं। कोई कह रहा ऐसी पीठासीन अधिकारी के बूथ पर 100 परसेंट वोटिंग होगी, तो कोई कह रहा है इलेक्शन कमीशन ऐसा पीठासीन अधिकारी सारे पोलिंग सेंटर में भेजे। कोई उन्हें मुंबई में किस्मत आजमाने की सलाह दे रहा है। रीना ने कहा कि वे इन कमेंट्स को नेगेटिव रूप में नहीं ले रहीं। इन कमेंट्स से रिलेटेड सवाल किया कि आखिर उनके बूथ में असल में कितनी वोटिंग हुई तो उन्होंने बताया कि बूथ पर 70 परसेंट वोट पड़े।
कमेंट जो दिल को छू गया
रीना ने बताया कि फेसबुक पर एक कमेंट उनके दिल को छू गया। कमेंट में कहा गया था कि 'सरकारी कर्मचारियों की पहचान बेतरतीब लिबास और लचर वर्किंग स्टाइल वालों के रूप में होती है। लेकिन, इन मोहतरमा ने इस छाप को ही बदल दिया। इंसान को किसी ढर्रे में नहीं ढलना चाहिये और खुद को मेंटेन रखना चाहिये।
पति भी पीडब्लूडी में हैं
देवरिया निवासी व यूपी पुलिस से रिटायर्ड श्याम पांडेय की तीसरे नंबर की बेटी रीना की एजुकेशन देवरिया में ही हुई। इंटरमीडिएट कंप्लीट करने के बाद उनकी शादी पीडब्लूडी कर्मी संजय द्विवेदी से हो गई। ससुराल में ही रहकर रीना ने ग्रेजुएशन किया और वर्ष 2013 में पीडब्लूडी में नौकरी ज्वाइन की। फिलहाल रीना और संजय का एक 12 साल का बेटा आदित्य है, जो क्लास 8 में पढ़ता है।