कानपुर। Lok Sabha Election Results 2019 लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों की घोषणा आज हो रही है। देश के ज्यादातर राज्यों में बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। हालांकि ये सिर्फ रुझान हैं। परिणाम शाम के बाद घोषित किया जाएगा। अभी तक के रुझानों में बीजेपी को उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में करीब 50 से ज्यादा सीटों में बहुमत मिलता दिख रहा।

अयोध्या

अयोध्या में फैजाबाद संसदीय सीट से 65564 वोट से भाजपा के लल्लू सिंह जीत की ओर बढ़ रहे हैं। अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लल्लू सिंह को 522088 मत जबकि गठबंधन प्रत्याशी आनंदसेन यादव 457266 मत मिले। उधर, कांग्रेस के डॉ. निर्मल खत्री को 52776 मत मिले हैं।

lok sabha election results 2019: किसने जीती अयोध्‍या,मथुरा,काशी

वाराणसी

भारत की सबसे हॉट सीट वाराणसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे जीत की ओर बढ़ रहे हैं। मोदी को 672096 वोट मिले हैं वहीं दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 194424 वोट मिले। इस लड़ाई में तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अजय राॅय हैं जिन्हें 152314 वोट मिले। नरेंद्र मोदी इस सीट पर 477672 वोटों के अंतर से जीत की ओर कदम बढ़ा रहे।  वाराणसी लोकसभा चुनाव 2019 में वाराणसी से भाजपा के नरेंद्र मोदी, कांग्रेस से अजय राय और सपा से शालिनी यादव प्रमुख उम्मीदवार हैं। इस वीवीआईपी सीट पर नरेंद्र मोदी और  कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के बीच कांटे की टक्कर है। गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव इस मुकाबले को त्रिकोणिय बना रही हैं।

lok sabha election results 2019: किसने जीती अयोध्‍या,मथुरा,काशी

मथुरा

मथुरा संसदीय सीट से बाॅलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी 287892 वोटों से आगे हैं और जीत की ओर बढ़ रही हैं। बीजेपी कैंडीडेट हेमा को 664291 वोट मिले हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम आरएलडी उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र सिंह का आता है जिन्हें 376399 वोट मिले हैं। मथुरा संसदीय क्षेत्र के लिए हुए दूसरे चरण में 18 अप्रैल को पड़े 60.48 फीसदी मतदान का फैसला आज आ रहा है। इस चुनाव में असली मुकाबला भाजपा और महागठबंधन के प्रत्याशी के बीच होता नजर रहा है।