lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: सपा-बसपा गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल के शामिल होने की मंगलवार को औपचारिक घोषणा हो गयी। मंगलवार को रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने राजधानी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की जिसके बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में रालोद के गठबंधन में शामिल होने और उसे मुजफ्फरनगर, बागपत और मथुरा की सीट देने का औपचारिक ऐलान हो गया।

बसपा का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था

हालांकि इस दौरान बसपा का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। खास बात यह है कि कांग्रेस के गठबंधन में शामिल होने पर अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस भी हमारे साथ है। हमने उसे दो सीटें दी है। ध्यान रहे कि पहले भी गठबंधन द्वारा कांग्रेस के लिए रायबरेली और अमेठी सीट छोडऩे का ऐलान किया जा चुका है। अखिलेश के इस बयान से साफ हो गया कि लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा और कांग्रेस की राह अलग होगी।

लोकसभा चुनाव : मायावती बोलीं, गठबंधन की विश्वसनीयता के लिए आपसी तालमेल जरूरी

5 साल में क्यों नहीं आया राफेल, मायावती ने ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा सवाल