कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Lok Sabha Election 2024 phase 7 Update: शनिवार 1 जून को देश के 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव के आखिरी फेज में तमाम दिग्गज प्रत्याशी अपना दमखम दिखा रहे हैं। इस फेज में कुल 904 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। इस फेज में पीएम नरेंद्र मोदी भी वाराणसी से चुनाव मैदान में हैं, उनके अलावा 5 केंद्रीय मंत्रियों समेत एक्ट्रेस कंगना रनोट, पवन सिंह और रवि किशन भी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। अब देखना यह है कि मतदाता किनको लोकसभा तक ले जाएंगे और किन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा। सभी फेज के चुनाव परिणाम 4 जून 2024 को एक साथ आएंगे। बता दें कि तमाम सीटों पर कांटे की टक्कर भी देखने को मिल रही है।
किस राज्य में कितना हुआ मतदान
हिमाचल प्रदेश - 48.63
यूपी - 39.31
ओडिशा - 37.64
चंडीगढ़ - 40.14
झारखंड - 46.80
पंजाब - 37.80
पश्चिम बंगाल - 45.07
बिहार - 35.65
/////
कहां-कहां होगी 7वें और लास्ट फेज की वोटिंग
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कहां कहां चुनाव हो रहा है, उसकी डीटेल यह रही। सीटवार पूरी डीटेल के लिए नीचे दी गई लिस्ट जरूर देखें।
8 राज्यों की इन 57 सीटों पर 1 जून को हो रहा मतदान
पंजाब: गुरदासपुर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, होशियारपुर, जालंधर, खडूर साहिब, लुधियाना, पटियाला और संगरूर
उत्तर प्रदेश: वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, वंशगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मीरजापुर और रॉर्बट्सगंज
पश्चिम बंगाल: कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, दम दम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर और जादवपुर
बिहार: पटना साहिब, नालंदा, पाटिलपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, कराकाट और जहानाबाद
ओडिशा: जाजपुर, मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर
हिमाचल प्रदेश: मंडी, शिमला, कांगड़ा और हमीरपुर
झारखंड: राजमहल, दुमका और गोड्डा
चंडीगढ़
National News inextlive from India News Desk