- गठबंधन की 11 संयुक्त रैलियों का कार्यक्रम हुआ तय

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: लोकसभा चुनाव में सपा- बसपा और रालोद ने अपने प्रत्याशियों की जीत और भाजपा की केंद्र से बेदखली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाताओं के बीच संयुक्त रूप से रैलियां करने का निर्णय लिया है. गठबंधन की इन संयुक्त रैलियों से यह संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि इसमें शामिल दलों के कार्यकर्ता एकजुट हैं. सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन 7 अप्रैल को रैलियों की शुरुआत होगी जो 16 मई तक जारी रहेंगी. इस दौरान अखिलेश यादव, मायावती और अजित सिंह मिलकर 11 रैलियां करेंगे. प्रचार सामग्री तथा झंडे में इन दलों के नेताओं के चित्र तथा चुनाव चिह्न संयुक्त रूप से प्रदर्शित किए जाएंगे. वहीं 19 अप्रैल को मैनपुरी में सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव के समर्थन में मायावती और अजित सिंह वोट मांगेंगे. रैली के मंच पर लंबे अरसे बाद मुलायम और मायावती को साथ देखा जाएगा.

कन्नौज और फिरोजाबाद भी
राजेंद्र चौधरी के अनुसार 7 अप्रैल को देवबंद में होने वाली संयुक्त रैली में सहारनपुर, कैराना, बिजनौर और मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ताओं का जुटान होगा जबकि 13 अप्रैल को बदायूं में होने वाली संयुक्त रैली में बदायूं लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता जुटेंगे. इसी तरह 16 अप्रैल को आगरा की रैली में आगरा, फतेहपुर सीकरी तथा मथुरा के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे जाएंगे. इसके बाद 19 अप्रैल को मैनपुरी में ऐतिहासिक रैली का आयोजन होगा. 20 अप्रैल 2019 को रामपुर में मुरादाबाद, रामपुर, संभल को शामिल किया गया है. इसी दिन फिरोजाबाद में अक्षय यादव के लिए वोट मांगे जाएंगे. डिंपल यादव की सीट कन्नौज में 25 अप्रैल को रैली होगी जबकि एक मई को फैजाबाद की रैली में बाराबंकी, फैजाबाद तथा बहराइच लोकसभा क्षेत्र के लोग शामिल होंगे. 8 मई को आजमगढ़ में संयुक्त रैली होगी जिसमें आजमगढ़ व लालगंज लोकसभा क्षेत्र शामिल रहेगा. वहीं 13 मई को गोरखपुर और 16 मई को वाराणसी में संयुक्त रैली का कार्यक्रम तय किया गया है.