gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR: महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 3 में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का सम्मान मोदी जी ने पूरे विश्व में बढाया है. मोदी सरकार ने देश के सभी वर्गो के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया है. योगी आदित्यनाथ ने जनता से फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगवाए और जनता से गोरखपुर में हुए विकास कार्यो के साथ सेल्फी लेने को कहा. साथ ही साथ मुस्कुराइए आप गोरखपुर में है. टैगलाइन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को कहा. सीएम ने कहा कि भारत की सुरक्षा और समृद्धि के लिए मोदी जी आवश्यक है. चुनाव के दिन मतदान करने अवश्य जाएं, गोरखपुर महानगर का मतदान प्रतिशत बढाकर 70 प्रतिशत तक ले जाएं. विरोधियों की जमानत जब्त हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में गुंडे या तो जेल में है या स्वर्ग पहुंच गए. एम्स, फर्टिलाइजर और चीनी मिल प्रारंभ कर पूवरंचल के नौजवानों को रोजगार दिया. ये वह गोरखपुर नहीं है. जहां लोग आने से डरते थे, बल्कि ये विकासशील गोरखपुर है जिसे आज पूरे देश और दुनिया में सम्मान के साथ देखा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय योजना उज्ज्वला योजना जैसी अनेकों योजनाओं के तहत बिना जाति धर्म का भेदभाव किए सभी वगरें को लाभान्वित किया. मतदान अवश्य करने की अपील की.
देश और प्रदेश में विकास की लहर
लोकसभा प्रत्याशी रवि किशन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने देश और प्रदेश में विकास की लहर बहाई है. गोरखपुर की जनता गोरखपुर में फिर से भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला कर विकास की धारा को आगे बढ़ाएं. सभा को क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेद्र सिंह, रमेश गुप्ता, रणंजय सिंह जुगनू, जितेंद्र वर्मा पल्ल ने संबोधित किया. संचालन विष्णु शंकर श्रीवास्तव और आभार ज्ञापन महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने किया. सभा में महापौर सीताराम जायसवाल, प्रीति शुक्ला, अंजू चौधरी, सत्या पांडे, प्रदीप शुक्ला, सतेंद्र सिन्हा, विश्वजीत सिंह आशु, ऋषि मोहन वर्मा व अन्य मौजूद रहे.