कानपुर (इंटरनेट डेस्क): UP Loksabha Chunav Results 2024: उत्तर प्रदेश जो कि सबसे अधिक 80 लोकसभा सीटों वाला राज्य है,जिसको लेकर कहा जाता है कि संसद का रास्ता यहीं से होकर गुजरता है। माना जाता है जिस पार्टी ने यूपी में ज्यादा सीटें हासिल कर लीं, केंद्र में सरकार उसी की बनती है। हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में फिर से भारी जीत का दावा करने वाली भाजपा को वोटर्स ने करारा झटका दिया है। यूपी में सपा और कांग्रेस ने मिलकर यूपी में भाजपा से अधिक सीटों पर अच्छी खासी सीटों पर बढ़त बना ली है। यूपी में भाजपा 34 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सपा और कांग्रेस मिलकर 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अमेठी में स्मृति ईरानी हार की कगार पर नजर आ रही हैं, वहीं गाजीपुर सीट पर अफजाल अंसारी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। यहां देखें इन हाई प्रोफाइल सीटों के नतीजे,कौन जीता और कौन हारा।
अमेठी लोकसभा सीट
आगे-कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल 389286 (+ 115128)
पीछे-भाजपा प्रत्याशी की स्मृति इरानी 274158 (-115128)
वाराणसी लोकसभा सीट
आगे-भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी 593494 (+ 150383)
पीछे-कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय 443111 (-150383)
मैनपुरी लोकसभा सीट
आगे-सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 573583 (+ 211780)
पीछे-भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह 361803 (-211780)
कन्नौज लोकसभा सीट
आगे-सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव 444378 (+ 110122)
पीछे-भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक 334256 (-110122)
बदायूं लोकसभा सीट
आगे-भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य 215880 (+ 8469)
पीछे-सपा प्रत्याशी आदित्य यादव 207411 (-8469)
रायबरेली लोकसभा सीट
आगे-कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गाँधी 650310 (+ 365559)
पीछे-भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह 284751 (-365559)
आजमगढ़ लोकसभा सीट
आगे-सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव 309048 (+ 100077)
पीछे-भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ 208971 (-100077)
नगीना लोकसभा सीट
आगे-आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रत्याशी चन्द्रशेखर आज़ाद 480678 (+ 137182)
पीछे-भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार 343496 (-137182)
फिरोजाबाद लोकसभा सीट
आगे-सपा प्रत्याशी अक्षय यादव 519332 (+ 84837)
पीछे-भाजपा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह 434495 ( -84837)
गाजीपुर लोकसभा सीट
आगे-सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी 439888 (+ 100956)
पीछे-भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय 338932 (-100956)
National News inextlive from India News Desk