45 सेकेंड से 2 मिनट
जी हां यह अनोखी एयरलाइन लोगानेर है। यह स्कॉटलैंड की एक क्षेत्रीय एयरलाइन जरूर है लेकिन यह पूरी दुनिया में अब काफी फेमस हो चुकी है। इस एयरलाइन से फ्लाइट सर्विस सन 1965 में शुरू हुई थी जो अभी भी काफी अच्छे से संचालित हो रही है। इसकी हवाई सेवा विश्व के प्रसिद्ध द्वीपों के समूह 'ऑर्क्ने आइलैंड' में चल रही है। यहां एक द्वीप से दूसरे द्वीप में हर दिन बड़ी संख्या में डॉक्टर, टीचर, स्टूडेंड, पुलिस कर्मी, बिजनेस मैन का आना जाना होता है। सबसे खास बात तो यह है कि स्कॉट लैंड के उत्तरी क्षेत्र में स्िथत इन द्वीपों में एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी कम समय लगता है। फ्लाइट से इन द्वीपों में आने जाने में 45 सेकेंड से 2 मिनट का समय लगता है।
यहां भी करें क्लिक: इस मछली की उल्टी से 3 लोग बन गए करोड़पति...
लोगों को फ्लाइट का सहारा
ऐसे में अब तक इस एयरलाइंस के नाम अब तक दुनिया के सबसे कम दूरी वाले इलाकों में हवाई सेवा देने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इसके अलावा इसने अब तक करीब 10 लाख से अधिक यात्रियों को सफर कराया है। यह एयरलाइन अपनी बेहतरीन सेवा के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो चुकी है। इस सबंध में एयरलाइन कंपनी के एमडी जॉनथन हिंक्ल्स का कहना है कि ये द्वीप बेहद खूबसूरत हैं। यहां पर हवाई सफर के अलावा एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए दूसरे साधन कम हैं। इसलिए लोग यहां पर कम दूरी के लिए भी लोग फ्लाइट का सहारा लेते है, जो यह लोगानेर एयरलाइन दे रही है। इस सेवा में कई फ्लाइट लगी हैं।
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे महंगी सब्जी, आपने भी खाई होगी...
Weird News inextlive from Odd News Desk