मुंबई (आईएएनएस)। Lockdown : लाॅकडाउन के दौरान 90 के दशक के कई लोकप्रिय सीरियल्स प्रसारण हो रहा है या होने वाल है। अब रामायण, महाभारत, शक्तिमान, मोगली व ब्योमकेश बक्शी जैसी सीरियल्स के बाद पंकज कपूर के मशहूर सीरियल ऑफिस ऑफिस को भी प्रसारित किया जाएगा। बता दें की लाॅकडाउन की अवधि कई राज्य सरकारोंं ने 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है तो घर पर बैठे पंकज कपूर के फैंस के लिए ये एक अच्छी खबर है।
13 अप्रैल से होगा रीटेलिकास्ट
कई पुराने सीरियल्स को लाॅकडाउन में टेलिकास्ट करने पर नई जेनेरेशन से अच्छा रिस्पाॅन्स मिल रहा है। इसलिए सोनी सब चैनल ने ये फैसला किया है कि ऑफिस ऑफिस फिर एक बार टीवी पर दिखाया जाएगा। बता दें कि शो के लीड कैरेक्टर पंकज कपूर रिटायर स्कूल मास्टर की भूमिका में दिखे थे। इनका नाम नाटर में मुस्द्दी लाल त्रिपाठी होता है। शो के रीटेलिकास्ट की खबर पर इसी शो के कलाकार देवेन भोजानी बहुत खुश हुए। बात दें कि 13 अप्रैल से ये नाटर सोनी सब पर रीटेलिकास्ट होगा।
दो दशक बाद फिर आ रहा टीवी पर
देवेन ने कहा, 'ये बहुत ही अच्छी फीलिंग है कि ऑफिस ऑफिस फिर से आ रहा है। हमने ये शो 2001 से 2002 के बनाया था और ये करीब दो दशकों के बाद फिर से टीवी पर दिखाया जाएगा। ये शो अभी भी लोगों से उतना ही रिलेट करेगा जैसा कि तब करता था। इसमें दिखाया गया था कि कैसे एक रिटायर और परेशान बूढ़ा आदमी भ्रष्टाचार में लिप्ट ऑफिसर्स के आगे- पीछे करता है ताकी अपना काम बना सके। इसके लिए वो हर रोज ऑफिस ऑफिस करता है। इस लाॅकडाउन के समय में लोगों में जो टेंशन का माहौल है ये नाटक उससे डायवर्ट करने में मदद करेगा।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk