पटना (पीटीआई)। मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने हिंदी में ट्वीट किया है, 'अपने मंत्रियों तथा अधिकारियों के साथ बिहार में लाॅकडाउन की स्थिति की समीक्षा की। लाॅकडाउन के सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। यही वजह है कि राज्य में अगले 10 दिनों तक 16 से 25 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाया जा रहा है।'
आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 13, 2021
अप्रैल के शुरुआत में राज्य में विस्फोटक रूप से बढ़ा संक्रमण
अप्रैल की शुरुआत में राज्य में कोविड-19 का संक्रमण के मामलों में विस्फोटक तौर पर बढ़ोतरी देखी गई। इस दौरान संक्रमण के मामले तीन गुना बढ़कर 6 लाख के पार पहुंच गए। सरकारी आंकड़ों की मानें तो राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से होने वाली मौत के आंकड़े बुधवार को 3,500 के पार पहुंच गए। मौत के आंकड़ों में भी तीन गुना बढ़ोतरी आई है।
National News inextlive from India News Desk