मुंबई (आईएएनएस)। Lockdown Diaries : रति अग्नीहोत्री इन दिनों लाॅकडाउन में अपने बेटे को तनुज विरवानी को क्लासेज दे रही हैं। वो बेटे को खाना बना सिखा रही हैं। अपने बेटे को कुकिंग सिखान के लिए उन्होंने टेक्नीक को एहमियत दी है। रति ने न सिर्फ अपने बेटे को कुकिंग सिखाई है बल्कि उनको खाने बनाने के कुछ टिप्स भी दिए हैं। साथ उन्होंने बेटे से अपनी कुछ इंट्रेस्टिंग रेसेपी भी शेयर की हैं। बता दें कि मां- बेटा एक साथ नहीं हैं इसलिए उन्होंने बेटे को ये सब वीडियो काॅल के जरिए सिखाया है।
बनाया मटन चाप और एग फ्राई
तनुज ने बताया, 'मां पोलैंड में है इस वक्त और मैं डिजिटल प्रोग्रेस से बहुत खुश हूं कि अपनी मां से वीडियो काॅल पर बात कर पा रहा हूं, उन्हें देख पा रहा हूं। इसकी वजह से हम एक- दूसरे के कनेक्शन में रहते हैं। मैंने एड फ्राई के साथ जस्ट अभी मटन चाप बनाया है। इसे मैं और मेरे पिता दोनों ही खाने में बहुत पसंद करते हैं।'
बना रहे शाॅर्ट फिल्म
बता दें कि तनुज इन दिनों अपने लाॅकडाउन टाइम को अच्छे से यूटिलाइज कर रहे हैं। वो एक शाॅर्ट फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं जिसका नाम है, 'अर्बन इनकार्सेरेशन। इस शाॅर्ट को बनाने के पीछे एक मकसद छुपा है। वो बताना चाह रहे हैं कि हर कोई चाहे वह सेलेब हो या फिर नार्मल ऑफिस गोइंग पर्सन हो इस महामारी में साथ खड़े हैं। यही है जो हमे इंसान बना रहा है। इस स्थिति ने हमे एहसास कराया है कि कोई एक- दूसरे से ज्यादा अलग नहीं है। अगर मैं लोगों को इंटरटेन करने के साथ ही कोई मैसेज दे पाऊं तो ये मेरे लिए खुशी की बात होगी। ये वक्त भी जल्द ही गुजर जाएगा।' बता दें कि तनुज के पास इस वक्त इनसाइड एज 3 और कोड एम 2 है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk