मुंबई (आईएएनएस)। बाॅलीवुड के जाने माने डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स एकता कपूर, नितेश तिवारी, आनंद एल राय, साजिद नाडियाडवाला, दिनेश विजन और महावीर जैन ने मिल कर एक इनिशिएटिव रन किया है जिसका नाम है, 'इंडिया लेट्स मेक फिल्म'। इसके तहद लोगों को लाॅकडाउन की बोरियत तोड़ने के लिए अपने फोन से एक मिनट का इंट्रेस्टिंग वीडियो बना कर अपलोड करना है। इस काॅनटेस्ट के लिए 21 अप्रैल से पहले एंट्री करानी होगी और विजेता की फिल्म फिल्म को सभी सोशल मीडिया प्लेटफ्राम्स पर दिखाया जाएगा।
इन टाॅपिक्स पर बनानी है 1 मिनट फिल्म
जो लोग इसका हिस्सा बनेंगे उन्हें कुछ टाॅपिक्स को ध्यान में रख कर वीडियो बनाना होगा। द गुड साइड ऑफ क्वाॅरंटीन, हम होंगे कामयाब, इनोवेटिव लाॅकडाउन टेल्स, लेट्स फाॅलो द सेफ्टी नाॅर्म्स, हेल्प, केयर एंड करनसर्न इन लाॅकडाउन और थैंकयू आवर फ्रंटलाइन हीरोज जैसे टाॅपिक्स पर ही शाॅर्ट फिल्म बनानी है। इस इनिशिएटिव पर करण जौहर ने ट्वीट कर जानकारी दी और इंडस्ट्री में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने को कहा।
Glad to present this amazing initiative by my friends #IndiaLetsMakeAFilm Make 1 minute inspiring film on ur mobile while staying home #ChangeWithin #NeetuMahaveerJain #SajidNadiadwala #DineshVijan #MaulikBhagat @aanandlrai @ektarkapoor @niteshtiwari22 @CastingChhabra @montoo pic.twitter.com/pILX627gHd
— Karan Johar (@karanjohar) April 15, 2020
21 अप्रैल से पहले देनी है एंट्री
करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं खुश हूं अपने दोस्तों के इस अमेजिंग इनिशिएटिव से इंडिया लेट्स मेक अ फिल्म। अपने मोबाइल पर घऱ से ही एक मिनट की वीडियो फिल्म बनानी है। ये शाॅर्ट फिल्में जो लोग अपने- अपने घरों से बना कर अपलोड करेंगे लोगों की हिम्मत को बढ़ाएगी। इसके लिए 21 अप्रैल के पहले सारी एंट्रीज की जानी है। जो फिल्म इनमें से जीतेगी उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर दिखाया जाएगा। इस इनशिएटिव को चेंज विदइन इनिशिएटिव संस्था, मुकेश छाबरा, मोंटो बासी और मौलिक भगत मिल कर प्रमोट कर रहे हैं।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk