इटावा (आईएएनएस)उत्तर प्रदेश में इटावा पुलिस के पास अपराधियों को दंडित करने के लिए नियमों का अपना सेट है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो क्लिप में, एक शख्स सपना चौधरी के गाने पर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है और पुलिस वाले उसे देख रहे हैं। खबरों के अनुसार, राज्य में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के बाद शख्स को पकड़ा गया था। दरअसल, आदमी ने 'तेरी आंखों का यो काजल' गाने पर इतना अच्छा डांस किया कि पुलिस वाले पीछे से हूटिंग करने पर मजबूर हो गए, जिसे साफ तौर पर सुना जा सकता है। इटावा पुलिस मीडिया सेल के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद पोस्ट प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

कांस्टेबल ने शख्स को लाठी से पीटा

वहीं, एक अन्य 2.20 मिनट के वीडियो में, कांस्टेबल सुभाष कुमार को कथित रूप से शख्स को लाठी से पीटते और मारते हुए देखा गया है। वीडियो को समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर शेयर किया था। पार्टी ने वीडियो के साथ लिखा, 'यूपी पुलिस का बर्बर चेहरा एक बार फिर इटावा के बिबा मऊ गांव में सामने आया है। एक कांस्टेबल ने मानसिक रूप से विकलांग युवक की बेरहमी से पिटाई की है। कांस्टेबल का निलंबन पर्याप्त नहीं है, स्टेशन अधिकारी की भी जांच होनी चाहिए।' डीजीपी कार्यालय के एक बयान के अनुसार, वीडियो में जिस व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही है, वह सुनील यादव है।

स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत

एक बयान में कहा गया, 'कुछ स्थानीय लोगों ने यह शिकायत की थी कि यादव ने लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी हैं, इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस शनिवार को उनसे मिलने गई, लेकिन उन्होंने एक कांस्टेबल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बयान में आगे कहा गया, 'इस मामले में जांच का आदेश दिया गया है और इटावा के जसवंत नगर के सर्कल अधिकारी इसकी जांच करेंगे। कांस्टेबल सुभाष कुमार को निलंबित कर दिया गया है।'

National News inextlive from India News Desk