क्या-क्या करेगा काम
अगर आप व्हॉट्सएप मैसेजिंग और ई-मेल के ज्यादा इस्तेमाल से थक गए हैं। तो इसका सॉल्यूशन निकल आया है। साउथ कोरिया में देजियॉन की Korea Advanced Institute of Science and Technology (KAIST) के रिसचर्स ने एक नया एप ईजाद किया है। जिसका नाम Lock n’ LoL” (Lock Your Smartphone and Laugh Out Loud) रखा गया है। यह एप यूजर को हैंडसेट से दूर रखेगा। जैसे कि अगर आप किसी मीटिंग या सोशल गैदरिंग में बैठे हैं तो यह स्मार्टफोन को ऑटोमेटिक लॉक कर देगा।
कैसे करें इस्तेमाल
रिपोर्ट की मानें, तो इस नए एप के जरिए यूजर को एक नया रूम क्रिएट करना होगा। जिसके बाद यूजर्स जिन लोगों से मिल रहे हैं या मीटिंग कर रहे हैं उन्हें इन्वाइट भेजना होगा। इन्वाइट भेजने के बाद सभी यूजर्स को अपनी आईडी शेयर करानी होगी। एप में ग्रुप लिमिट मोड (लॉक) सिस्टम होगा, फोन जब लॉक मोड में होगा उस समय सभी अलॉर्म और नोटिफिकेशन ऑटोमेटिक म्यूट हो जाएंगे। वहीं बाद में इसे अनलॉक करने पर यह यूजर्स से परमीशन मांगेगा। हालांकि इमरजेंसी के दौरान यूजर टंपरेरी अनलिमिटेड मोड में जाकर फोन यूज कर सकते हैं।
कैसा रहा फीडबैक
रिचर्स टीम के प्रोफेसर यूईचिन ली ने बताया कि, रिसचर्स ने 'Lock n’ LoL' को एक महीने के लिए कैंपस में इस्तेमाल किया था। जिसमे कि 1,000 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था। इस दौरान टीम ने पाया कि, यूजर्स जो इस एप का इस्तेमाल कर रहे थे उन सभी के पास कुल मिलाकर 10,000 फ्री घंटे मिल गए। यानी कि प्रत्येक स्टूडेंट के हिस्से 10 फ्री घंटे मिले। ली बताते हैं कि इस एप की मदद से यूजर अब अपने फैमिली मेंबर्स से ज्यादा इंटरैक्ट हो सकेंगे। यह एंड्रायड और आईओएस दोनों पर रन करेगा।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk