तालिबान का मानना है कि इस्लामाबाद की मदद के बिना एबटाबाद शहर ओसामा की मौत का गवाह नहीं बन सकता था.

Taliban
अमेरिकी कार्रवाई में ओसामा की गई जान को शहादत करार देते हुए तालिबान के स्पोक्समैन  अहसानुल्लाह एहसान अब पाकिस्तान को दुश्मन नंबर एक बताते हुए बदले की बात कही है. जैसे ही पूरी दुनिया के सामने लादेन के मरने की खबर आई तो तालिबान ने लादेन की मौत का बदले ऐलान कर दिया.

Pakistan

ऐलान में कहा गया कि बर्बाद नहीं जाने देंगे ओसामा की शहादत. अहसानुल्लाह एहसान ने एक ऑडियो टेप जारी करके धमकी दी है कि वो ओसामा की मौत को जाया नहीं जाने देंगे. इस ऑडियो टेप में ओसामा की मौत को शहादत बताते हुए कहा गया है कि तालिबान का अब पाकिस्तान नंबर एक दुश्मन है. 

आतंकियों का टार्गेट नंबर एक

टेप में कहा गया है कि हम शेख ओसामा बिन लादेन की मौत का बदला जरूर लेंगे. उनकी शहादत को बर्बाद नहीं होने देंगे. अब पाकिस्तान हमारा दुश्मन नंबर 1 बन गया है और अमेरिका टार्गेट नंबर 2. टेप में पहला बदला अमेरिका से नहीं बल्कि पाकिस्तान से लेने की बात कही गई है. तालिबान के नए दुश्मनों की इस फेहरिस्त में पहला नाम है पाक के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, नंबर 2 पर हैं पाक के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और तालिबान के तीसरे नंबर पर है पाकिस्तान सेना चीफ जनरल अशफाक परवेज कियानी का.
Pak
तालिबानी लड़ाकों का मानना है कि इन तीनों की मदद के बिना अमेरिकी कमांडोज के लिए इस्लामाबाद से चंद किलोमीटर दूर एबटाबाद की उस हवेली तक पहुंचना मुमकिन नहीं था, जहां ओसामा बिन लादेन को मारा गया. तालिबान के मुताबिक ओसामा की मौत की वजह ये तीनों हैं जिन्होंने अमेरिका को ओसामा के छिपे होने की बात बताई.
Laden home
ऑडियो टेप में बदले की बात करते हुए तालिबानी प्रवक्ता इस बात का भी जिक्र करता है कि कैसे पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या तालिबानी लड़ाकों ने ही की थी. बात आगे बढ़ाते हुए वो ये कहता है कि तालिबानी लड़ाकों को प्लानिंग के बाद सिर्फ 3 महीने का वक्त लगा था बेनजीर की हत्या करने में, जबकि अमेरिका को ओसामा तक पहुंचने में 10 साल लग गए. इसलिए अमेरिका को उसकी हत्या का क्रेडिट नहीं लेना चाहिए.
 
लादेन की मौत की खबरे के बाद आए इस तालिबान टेप से साफ है कि ओसामा बिन लादेन की मौत से दुनिया भर के आंतकी संगठनों को गहरा झटका लगा है लेकिन ये भी सच है कि पाकिस्तान की सरजमीन में लादेन की मौत ने पाकिस्तानी हुक्मरानों को आतंकियों का बड़ा दुश्मन बना दिया है.

International News inextlive from World News Desk