दरअसल महिंद्रा एंड महिंद्रा ने रेनो कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर किया था जो अब खत्म हो चुका है. डील समाप्त होने के एक साल बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लोगन का नाम बदलकर वेरिटो कर दिया है.

Car

इस सेडान कार से रेनो का लोगो पूरी तरह से हटा दिया गया है. कंपनी ने कहा कि वेरिटो पर महिंद्रा का लोगो लगा होगा फिलहाल, लोगन की कीमत 4.67 लाख रुपये से 6.47 लाख रुपये के बीच है.

Logan

यह पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है. महिंद्रा ने भले ही ज्वाइंट वेंचर खत्म होने पर लोगन का नाम बदला डाला हो लेकिन कई ऐसी कार कंपनियां हैं जो कुछ सालों के अंतराल पर कार मॉडल के नाम में फेरबदल करती रहती है.

मारुति भी ऐसा करती है लेकिन..

मारुति इसमें सबसे आगे है. उसने जेन और आल्टो के साथ सबसे अधिक एक्सपेरिमेंट किया है. मारुति नाम में एक्सटेंशन जोड़कर अपने मॉडल्स को और पॉपुलर बनाने में विश्वास करती है. वह अपने कई मॉडलों के साथ इस तरह के प्रयोग करती आई है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk