लंदन में प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की शाही शादी की तैयारियां जोरों पर है. 29 अप्रैल को होने वाली यह शादी किस तरह होगी, इसके बारे में अब जानकारियां बाहर आने लगी हैं. बीबीसी के अनुसार, केट मिडिलटन और उनके परिवार को बकिंघम पैलेस के पास बेलग्रविया में स्थित गोरिंग होटल में ठहराया जाएगा. इस होटल के रॉयल सुइट्स को विशेष तौर पर सजाया गया है.
मेहमानों के लिए होटल ने नए और बेहतरीन बिस्तरों का इंतजाम किया है. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी सुबह के सवा दस बजे शाही लिमोजिन कार में वेस्टमिंस्टर एबी पहुंचेंगे. यहीं पर अब से 30 साल पहले उनके माता-पिता प्रिंसेस डायना और प्रिंस चार्ल्स की शादी हुई थी.
शादी की रस्में प्रिंस विलियम के पहुंचने के तकरीबन 40 मिनट बाद शुरू होगी. दस बजकर 51 मिनट पर दुल्हन केट और उनके परिजन होटल से वेस्टमिंस्टर एबे के लिए निकलेंगे. ठीक 11 बजे विवाह पूर्व प्रार्थना सभा शुरू होगी, जो एक घंटे चलेगी. इसके बाद प्रिंस विलियम और केट एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार करेंगे.
जिसके बाद वायु सेना के विमान उनके स्वागत में चर्च के ऊपर से उड़ान भरेंगे. इस उड़ान में द्वितीय विश्व युद्ध में भूमिका निभाने वाले लैंकास्टर और स्पिटफायर विमानों के अलावा अत्याधुनिक टायफून और टॉरनेडो विमान भी होंगे.
साढ़े बारह बजे दुल्हन केट अपने दूल्हे प्रिंस विलियम के साथ शाही बग्गी में सवार होकर बकिंघम पैलेस पहुंचेंगी. दोपहर के एक बजकर पच्चीस मिनट पर पांच मिनट के लिए महारानी, प्रिंस विलियम और उनकी नवविवाहिता पत्नी केट बकिंघम पैलेस की बालकनी में खड़े होकर जनता से रू-ब-रू होंगे. नवदंपती की शाही सवारी लगभग दो किलोमीटर का रास्ता तय करके वेस्टमिंस्टर एबी से बकिंघम पैलेस पहुंचेगी.
इस दौरान सड़क के दोनों किनारे आम लोगों की कतारें होंगी, जो शाही जोड़े को देख सकेंगे. वेस्टमिंस्टर एबी से विवाह समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा. सार्वजनिक जगहों पर बड़े स्क्रीन लगाए जाएंगे ताकि लोग शाही
शादी का नजारा देख सकें. शादी के दौरान चर्च में कुछ गिने चुने लोग ही मौजूद होंगे. हालांकि इसके बाद होने वाले दावत में शामिल होने के लिए देश विदेश की 1900 हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.
International News inextlive from World News Desk