चीन ने आज कहा कि लीबिया की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को निश्चित तौर पर भविष्य के अंतरराष्ट्रीय कदम पर फैसला करना चाहिए क्योंकि नाटो की तरफ से संभावित तौर पर सैन्य कार्रवाई किए जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होता जा रहा है।


चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जियांग यू ने संवाददाताओं से कहा, जहां तक लीबिया के हालात का मामला है तो हमारा मानना है कि संयुक्त राष्ट्र की प्रासंगिक संस्थाओं की चर्चा लीबिया में स्थिरता बहाल करने के लिए सहायक होनी चाहिए।उन्होंने कहा, हमें लीबिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने की आवश्यकता है।


यू से लीबिया पर संभावित हमले या नो फ्लाई जोन लागू किए जाने के संबंध में चीन के रुख के बारे में पूछा गया था। अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को सर्वसम्मति से एक सांकेतिक प्रस्ताव पारित किया जिसमें विश्व समुदाय से अपील की गई कि वह लीबिया के उूपर नो फ्लाई जोन लागू करे ताकि मुसीबत में घिरे लीबियाई राष्ट्रपति मुअम्मर कज्जाफी को अपने लोगों पर हवाई हमला करने से रोका जा सके। एएफपी

 

International News inextlive from World News Desk