पटना (एएनआई)। बिहार में दो अज्ञात अपराधियों द्वारा कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की हत्या मामले में 11 ज्ञात और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है। सूत्रों के मुताबिक हत्या के मामले को सुलझाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं इस घटना के बाद उनके समर्थकों में शोक का लहर दौड़ गई है। घटना से आक्रोशित परिजनों व समर्थकों ने प्रदर्शन भी किया।
चिराग पासवान बोले बिहार में अपराधियों का विश्वास बढ़ा है
वहीं इस घटना को लेकर लोक जन शक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मेयर की कथित हत्या के लिए जितनी भी निंदा की जाए वह कम है और इस तरह की घटनाएं इस बात का सबूत हैं। बिहार में अपराधियों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को राज्य में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करना चाहिए और मेयर की कथित हत्या मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की।
कथित तौर पर दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी
मेयर शिवराज पासवान की कथित तौर पर दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जब वह गुरुवार शाम अपना काम पूरा करके घर लौट रहे थे। कटिहार पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमर कांत झा ने कहा, घटना संतोषी मंदिर चौक इलाके के पास हुई। मामले में दो अज्ञात अपराधियों ने उनके सीने में तीन गोलियां चलाईं। कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मेयर ने दम तोड़ दिया। मामले में जांच की जा रही है।
National News inextlive from India News Desk