शेयर मार्केट में आई तेजी
एक ओर जहां अरुण जेटली संसद में बजट पेश कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर शेयर मार्केट में उछाल जारी रही. शनिवार को बाजार खुलते ही BSE में 200 अंकों से भी ज्यादा की तेजी आई, जबकि NSE 50 अंकों की बढ़त लेकर शुरु हुआ. बजट भाषण शुरू होते ही बाजार इस हफ्ते के उच्चतम स्तर 29516.13 पर पहुंच गया. लेकिन भाषण के खत्म होते ही सेंसेक्स में 250 से अधिक अंकों की गिरावट देखी गई. वित्त मंत्री ने इस बजट में कई घोषणाएं कीं. एक तरफ टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया वहीं दूसरी तरफ कॉरपोरेट टैक्स में भारी कटौती का ऐलान किया. जेटली ने कहा कि मौजूदा टैक्स में छूट जारी रहेगी.
किसने क्या कहा, पढ़ें -
राजनाथ सिंह - गृह मंत्री राजनाथ ने बजट की तारीफ की. उन्होंने इसे काफी अच्छा बताया.
चिराग पासवान - लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा है, कि कॉर्पोरेट टैक्स में छूट से नौकरियों सृजित होंगी.
नरेंद्र मोदी - यह बजट बहुत ही शानदार है. इसके लिए वित्त मंत्री को बधाई दी जाती है.
मायावती - बसपा सु्प्रीमो मायावती का कहना है कि, यह बजट आम लोगों के हित में नहीं है. उन्होंने इसे बड़े बिजनेसमैनों का बजट बताया है.
मनोहर पर्रिकर - जेटली जी ने काफी अच्छा काम किया है, मैं उन्हें 10 में से 9.5 नंबर देता हूं.
कमलनाथ - कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस बजट को बहुत ही खराब बताया. उन्होंने कहा कि यह केवल कमीशन, कमेटी और वायदों का बजट है. इसमें आम जनता के लिए कुछ नहीं है.
अश्विन कुमार - कांग्रेस नेता अश्विन कुमार ने कहा कि, बजट शब्दों के जाल के सिवा कुछ नहीं है. इसमें देश की भोली जनता को ठगा गया है.
सोनिया गांधी - कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि बजट कंपनियों के लिए तैयार किया गया है. यह पूरी तरह से कारपोरेट बजट है. इसमें आम जनता के लिए कोई सहूलियत नहीं होने वाली है.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk