Zwigato Movie Review: कितनी खरी उतरी थिएटर में डिलीवर हुई Zwigato, क्या कॉमेडी से आगे भी बढ़ पाए कपिल शर्मा?
नई दिल्ली, (आईएएनएस): Zwigato Movie Review: कॉमेडियन कपिल शर्मा की मच अवेटेड मूवी आज यानी शुक्रवार को बड़े पर्दे पर डिलीवर हो गई। लगभग छह साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले कपिल शर्मा एक्टिंंग के मामले में छा गए। उनकी को स्टार शहाना गोस्वामी ने भी कमाल कर दिया। 104 मिनट की इस मूवी में डिलीवरी ब्वॉय के संघर्ष को कपिल ने बड़े पर्दे पर बखूबी उतारा गया है।
दर्द उकेरा गयाई-कॉमर्स फूड डिलीवरी कंपनियां ग्राहकों की जरूरतों और ऑडर्स को पूरा करते हैं, लेकिन कर्मचारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। Zwigato में यही दर्द उकेरा गया है। अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास एक ऐसी कहानी के साथ आई हैं, जो इसे देखने के लिए मजबूर करती है। उपदेश दिए बिना वह दर्शकों को अपने लिए डिसबैलेंस सोसाइटी के उतार-चढ़ाव का पता लगाने देती हैं, जिसमें हम रहते हैं। 104 मिनट की कहानी के सेंटर में कपिल शर्मा हैं, जो झारखंड के मानस महतो के रोल में हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी प्रतिमा (शाहाना गोस्वामी), दो बच्चे और बीमार मां हैं। एक फर्म में अपने फ्लोर मैनेजर की नौकरी खोने के बाद उन्हें कुछ भी खास नहीं मिलता है और उन्हें फूड डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
झकझोर देंगे ये सीन कैरेक्टर का रोजमर्रा का संघर्ष दर्दनाक है। मानस अकेला नहीं है जो अस्तित्व के लिए लड़ रहा है, प्रतिमा भी केवल एक और गृहिणी होने से संतुष्ट नहीं। अपने पति की इनकम का सपोर्ट करने के लिए काम के विभिन्न अवसरों की तलाश करती है। इसलिए वह अमीर महिलाओं की मालिश करने वाली से लेकर मॉल में सफाई करने वाली तक, वह हर चीज में अपना हाथ आजमाती है। उसके प्रयासों में अपने जीवन को बेहतर बनाने की जबरदस्त इच्छा है। एक सीन में जब कपल को पता चलता है कि मानस के बड़े भाई और परिवार आने वाला हैं, तो वह एक कमरे को डिवाइड करने के लिए पुरानी साड़ियों और चादरों को एक साथ सिलने का फैसला करती है। कस्टमर का खराब व्यवहारदूसरे सीन में मानस केवल 15 रुपये प्रति डिलीवरी कमाने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए कई बाधाओं का सामना करता है। एक उदाहरण है जब एक कपल ने गलती से एक अपार्टमेंट में मस्ती के बीच 20 पिज्जा का ऑर्डर दे दिया। जब मानस ऑर्डर के साथ आता है, तो उसका स्वागत शराब की बोतलों के साथ किया जाता है और यहां तक कि फ्लैट के मालिक द्वारा सबसे खराब व्यवहार किया जाता है, जो उसे सिर्फ दो पिज्जा छोड़ने और बाकी ले जाने के लिए कहता है। अगर कोई एक चीज है जो मानस को परेशान करती है, तो वह है ग्राहकों द्वारा उसका आभार व्यक्त करना। ऐसा नहीं है कि वह कोई नाराजगी खुले तौर पर दिखाते हैं।