अगर आप स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आप के लिए है। जल्‍द ही जेटई अपना एक बजट फोन इंडियन मार्केट में लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी 15 हजार रुपये के अंदर एक ऐसा फोन लॉन्‍च करेगी जिसमें ज्‍यादा से ज्‍यादा फीचर्स हों। अगर आप फोन खरीदने जा रहे हैं तो इस फोन पर भी आप एक नजर घुमा सकते हैं। क्‍या पता इसे आप का दिल चुराने के लिए ही बनाया गया हो।


सभी सेंसर से लैस होगा जेटई का ब्लेड जेटई जल्द ही ऐसा फोन लॉन्च करने जा रही है जिससे बैटरी खत्म होने की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी। इस फोन की बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद 3 दिन तक चलेगी। फोन 3 फरवरी को दिल्ली में लॉन्च होने जा रहा है। फोन मेटल बॉडी और रियर कैमरा सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च होगा। इस फोन की कीमत कम होगी। जानकारों की माने तो यह फोन 15 हजार रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है। यह ब्लेड सीरीज का बजट फोन होगा। कंपनी इसे तीन कलर्स में उतार रही है। फोन में 5000mAh की बैटरी होगी जिसमें 72 घंटे तक चलने का पावर होगा।ये है फोन के शानदार फीचर्स
ग्राहक फोन के फीचर्स से आकर्षित हो सकता है। फोन में 13MP का रियर कैमरा होगा जो 1080p हाई डेफिनेशन वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें लार्ज कैमरा सेंसर, फ्लैशलाइट, फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। 8MP का फ्रंट कैमरा भी होगा। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा। फाने में 1080 x 1920 पिक्सल का रिजेल्यूशन होगा। एलसीडी केपेसिटिव टच स्क्रीन डिस्प्ले होगा जिसकी पिक्सल डेनसिटी 404पीपीआई होगी। कंपनी फोन को दो वैरियेंट में लॉन्च कर रही है। 4 जीबी रैम के साथ 16 और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन 4जी होगा।Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra