Zomato ने 25 परसेंट बढ़ाई अपनी प्लेटफॉर्म फीस, ग्राहकों को अब खाना मंगाना पड़ेगा इतना महंगा
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ऑनलाइन फूड डिलावरी करने वाली देश की फेमस कंपनी कंपनी Zomato ने अपनी प्लेटफॅार्म फीस 25% बढ़ा दी है। जिसका मतलब है कि अब ग्राहकों को हर एक ऑर्डर पर 5 रुपये चार्ज देना होगा। बता दें कि प्लेटफॅार्म फीस वो शुल्क है जो फूड डिलावरी करने वाली कंपनिया सभी आर्डर पर ग्राहकों से लेती हैं। जोमेटो ने पिछले साल 2023 में अगस्त से प्लेटफार्म शुल्क लेने की शुरुआत 2 रुपये से की थी, जो कुछ समय बाद 3 रुपये हो गई। फिर कंपनी ने 1 जनवरी 2024 को इस फीस को 4 रुपये किया और अब 22 अप्रैल को जोमेटो ने फिर से इजाफा करते हुए प्लेटफॉर्म फीस 5 रुपये प्रति ऑर्डर कर दी है। इस तरह कंपनी ने 4 महीने के भीतर ही अपनी प्लेटफार्म फीस को दूसरी बार बढ़ा दिया है। कंपनी द्वारा ली जाने वाली प्लेटफॉर्म फीस डिलावरी चार्ज के अलावा फूड आर्डर पर लागू होती है। ऐसे में जिन यूजर्स ने जोमेटो की गोल्ड मेम्बरशिप ले रखी है उनको डिलावरी चार्ज नहीं देना होगा, लेकिन बढ़ी हुई प्लेटफार्म फीस सभी को देनी होगी।
प्लेटफॉर्म फीस बढ़ने से जोमैटो का शेयर ढाई परसेंट तक उछला
Zomato के आंकड़ो के हिसाब से कंपनी साल में लगभग 85-90 करोड़ ऑर्डर पूरा करती है, ऐसे में 1 रुपए की फीस बढ़ने से कंपनी के रेवेन्यू में सालाना करीब 85 से 90 करोड़ का इजाफा होगा। प्लेटफॉर्म फीस बढ़ने का असर जोमैटो के शेयर पर भी दिखाई दिया, यानि सोमवार को बाजार खुलते ही जोमैटो स्टॉक 2 परसेंट से अधिक उछल गया। स्टॉक ने एक झटके में 197.70 के लेवल को छू लिया। बता दें कि जोमैटो स्टॉक ने पिछले छह महीनों में निवेशकों को लगभग 76 परसेंट और एक साल में 242 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और 2024 में अब तक देखें तो निवेशकों को 54 फीसदी से अधिक मुनाफा हुआ है।
जोमेटो ने सोमवार को जानकारी दी है कि उसने फूड डिलीवरी सर्विस इंटरसिटी लीजेंड्स को बंद कर दिया है, जिसके द्वारा बड़े शहरों के प्रमुख रेस्टोरेंट्स से अन्य शहरों के ग्राहकों को ऑर्डर डिलीवरी की जाती थी, हालांकि जोमैटो ने अपने एप पर मैसेज जारी करते हुए लिखा है कि कृपया हमारे साथ बने रहें क्योंकि हम जल्द ही आपकी सेवा में वापस आएंगे।