नहीं रही जोहरा सहगल और जिंदगी को जिंदगी देने वाली चली गयी
102 साल की हो चुकी जोहरा सहगल 1912 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मी थीं. उन्होंने डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. बाद में उन्होंने बॉलीवुड में भी शानदार काम किया. दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में शाम करीब 4.30 बजे उनकी डेथ हुई. उनकी डॉटर किरण ने ये न्यूज शेयर करते हुए कहा कि हार्ट अटैक से जोहरा जी की डेथ हो गयी है. वे लास्ट थ्री फोर डेज से फिट नहीं थीं. जोहरा सहगल की डेथ पर प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर से अपनी कंडोलेंस शेयर की हैं साथ ही इंफार्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट प्रकाश जावड़ेकर ने भी उनकी डेथ पर अफसोस जताया है. बॉलिवुड के मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन जो उनके साथ 'चीनी कम' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं, ने भी ट्विटर पर उनकी डेथ पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि वे एक फुल ऑफ लाइफ पसर्नेलिटी थीं.
फ्राइडे सुबह 11 बजे दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर जोहरा सहगल का क्रिमिनेशन होगा. अपनी कंडीशंस पर लाइफ को इंज्वॉय करने वाली जोहरा की डेथ से कला व संस्कृति की फील्ड में एक खालीपन सा आ गया है. जोहरा जी ने अपने करियर की शुरुआत 1935 में एज डांसर उदय शंकर के साथ की थी. जोहरा की फर्स्ट फिल्म 1946 में आयी धरती के लाल थी लेकिन 80 साल की उम्र के बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में मेमोरेबल रोल्स किए. जोहरा को 1998 में पद्मश्री और 2010 में पद्म विभूषण अवॉर्ड दिया जा चुका है.
अपने करियर की शुरूआत में ही जोहरा सहगल ने सोशल टैबूज और रूल्स को ब्रेक करना सीख लिया था, 20 साल की उम्र में वे डांस सीखने जर्मनी पहुंच गईं जबकि उस दौर में लड़कियों के लिए डांसिग सीखना ही प्रॉहिबिटैड माना जाता था. वहां वे 1935 में उदय शंकर से मिलीं. बाद में उदय शंकर के बैले में डांसर के तौर पर उन्होंने वर्ल्ड वाइड टुअर किए. बॉलिवुड फिल्मों में उन्होंने करीब चार जैनरेशंस यानि पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक के साथ काम किया. 'सांवरिया', 'चीनी कम', 'हम दिल दे चुके सनम', 'दिल से', 'बैंड इट लाइक बैकहम', 'साया', 'वीर-जारा', 'मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेज' जैसी फिल्मों में जोहरा की लाइवली एक्टिंग ने यंग जैनरेशन को भी सरप्राइज कर दिया.
वह इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन की मेंबर थीं. 2012 में बेटी किरन ने 'जोहरा सहगल: फैटी' नाम से जोहरा की बॉटो बॉयोग्राफी भी लिखी थी. ओडिशी डांसर किरन को एक ही दुख है कि अपने लास्ट डेज में उनकी मदर को गॉरमेंट फ्लैट तक नहीं मिला, जिसकी उन्होंने डिमांड की थी. जोहरा कितनी एनर्जी से भरी थीं उसकी एक झलक उनके हंड्रेड बर्थडे पर देखने को मिली जब फोटोग्राफ ले रहे मीडिया फोटोग्रॉफर्स से उन्होंने पूछा उनकी लिपस्टिक ठीक है. जोहरा ने खुद कहा कि उन्होंने जिंदगी से कभी हार नहीं मानी. जब उनके हसबेंड ने सुसाइट किया तब भी उन्होंने अपनी रिस्पांसिबिलटीज से मुंह नहीं मोड़ा. उन्होंने बताया कि वे 8 अक्टूनबर 1935 से काम कर रही हैं और करियर के 75 इयर पूरे होने के बाद उन्होंने काम करना बंद किया पर 10 जुलाई को जिंदगी उनसे हार गयी.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive