महिलाओं की राशि तय करती है कौन होगा उनका सच्चा प्यार
अक्सर हमें लगता है जिसे हमने अपने लिए चुना है उसको अपनाने में हमने दिमाग से नहीं दिल से काम लिया है। यकीन जानिए ये बिलकुल सही है क्योंकि जब प्यार की बात आती है तो हमारी राशि हमारी सोच पर हावी हो जाती है और हम दिमाग को दरकिनार कर बस एक जुनून के हवाले हो कर फैसला कर लेते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारी राशि हमारे नेचर और बिहेवियर को गाइड करती है। जैसा मेष राशि की महिलाओं के साथ अक्सर होता है।
मैं बस तुझको चाहती हूं
कई बार अगर आपको कोई अच्छा लगने तो आप उससे जैसे चिपक ही जाती हैं। आपको ये भी नजर नहीं आता कि वो आपसे कितना रूड या बुरा बर्ताव कर रहा है। जब तक आप ये समझती हैं तब तक आप उसके प्यार में बहुत आगे निकल चुकी होती है और फिर अपने फैसले पर पछताती हें और खुद को दोष देती हैं। ये वृषभ राशि महिलाओं की खास पहचान है।
पहली नजर का प्यार होता है खतरनाक
मिथुन राशि की महिलाओं की ये आम पहचान होती है कि वे खासी रोमांटिक होती हैं और एक ही मुलाकात में दिल दे बैठती हैं। ध्यान रखें किसी पार्टी या सोशल गैदरिंग में मिले पुरुष से एक ही मुलाकात में मुहब्त कर बैठना फिर बाद में पछताना कि वो एक फ्लर्ट था आपकी राशि की वजह से हो सकता है पर अगर अभी ऐसा नहीं है तो भविष्य के लिए सर्तक हो जायें।
प्यार में इस हद डूब जाना कई महिलाओं की आदत होती है कि वो सही गलत सब भूल जाती है और बाद में उन्हें अहसास होता है कि उन्होंने अपनी भावनायें गलत इंसान में इन्वेस्ट कर दी हैं। ऐसा विशेष रूप से कर्क राशि की महिलाओं के साथ होता है। उनके लिए हम यही कहेंगे कि हालात बदलने का प्रयास करें और धैर्य रखें।
राशि से पता लगाइए लड़की आपकी दोस्त बनेगी या नहीं
जो अच्छा दिखता है वो अच्छा ही हो जरूरी तो नहीं
अक्सर महिलायें हैंडसम या हॉट मर्द को चाहने लगती हैं पर कोई जरूरी तो नहीं कि जो दिखता अच्छा है वो अच्छा इंसान भी होगा। सिंह राशि की महिलायें जो वैसे भी काफी इंपल्सिव होती हैं अक्सर ये गलती कर बैठती हैं। अगर आपकी राशि भी सिंह है तो अलर्ट हो जायें और सूरत से पहले सीरत को परखें।
कमिया हर इंसान में होती हैं और अगर आप को परफेक्ट की तलाश में हैं तो याद रखें प्यार में तर्क नहीं चलते इसलिए अब आप को अपना चुनाव सही नहीं लग रहा तो इसकी वजह यही है। कन्या राशि की महिलाओं को इसससच को स्वीकार करना सीखना होगा तभी वो रिश्ते में खुश रह पायेंगी।
वैसे तो मार्डन टाइम में जरूरत से ज्यादा शर्माना या अपनी बात कहने में हिचकिचाना कई बार आपको मुश्किल में डाल सकता है पर कुछ मामलों में ऐसा करना ठीक भी होता हैं खास कर जब फैसला पार्टनर चुनने के लिए करना हो। थोड़ा इंतजार करके अपनी जिंदगी का फैसला करके आप कई मुश्किलों से बच सकती हैं। ऐसा खास तौर पर तुला राशि की लड़कियों को तो जरूर करना चाहिए बजाये इसके कि वो फौरन अपनी राय बना कर दिल की बात बोल दें।
वर्जित फल को चखना हमेशा जरूरी नहीं
वृश्चिक राशि की महिलाओं को हर बार उस तरफ जाना पसंद आता है जहां जाना मना होता है। बेहतर होगा कि वे रिलेशनशिप में ऐसे प्रयोग ना करें।
महिलाओं का स्वभाव होता है कि वो रिश्तो को तोड़ने से बेहतर उसे संभालने का प्रयास करते रहना चाहती हैं भले ही ऐसा करने में वो खुद टूट जायें। कभी कभी ये कोशिश उन पर खासी भारी पड़ जाती है। विशेष रूप से धनु राशि की महिलाओं को समझना होगा समझौते खुशियों के लिए किये जाने चाहियें दुख और तकलीफ के लिए नहीं।
अगर आपको लगता है कि आप में थोड़ा सा बदलाव आपके रिश्ते में खुशियां भर सकता है तो ऐसा करने में कोई बुराई नहीं। इसीलिए अगर मकर राशि की महिलायें रिश्ता तोड़ने से डर कर थोड़ा अपने को बदल लेती हें तो कुछ गलत नहीं करतीं।
आपकी राशि बता देती है आपके बेडरूम पार्टनर के बारे में
प्रेक्टिकल बनें
कुंभ राशि की महिलाओं को सकारत्मकता में यकीन होता है और वो मानती हैं कि थोड़ी बहुत ऊंच नीच किसी रिश्ते में कोई बड़ी बात नहीं है। वहीं वो बहुत भावुक भी होती हैं और इसीलिए सोच लेती हैं कि निराशा ही उनका भाग्य है, इस रवैये को बदलें और प्रेक्टिकल बनें तो सब ठीक हो जायेगा।
कई बार आप एक ही पुरुष में सच्चा दोस्त और बेहतरीन प्रेमी तलाश्ाने लगती हैं ये एक आर्दश स्थिति है और एकदम से नहीं बनती। अगर रिश्ते को कुछ समय दिया जाए तो ऐसा हो सकता है। तो मीन राशि की युवतियों के लिए अच्छा होगा कि वो एक अच्छा इंसान तलाशें और फिर रिश्ते को कुछ समय दें वक्त के साथ अगर वो बेहतर इंसान है तो वैसा बन जायेगा।Relationship News inextlive from Relationship Desk