अमरीकी देशों में एडीज़ मच्छरों की वजह से जीक़ा वायरस के बढ़ते संक्रमण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है।
2- डब्ल्यूएचओ का कहना है कि मच्छरों से बचने के लिए पूरे शरीर को ढककर रखें और हल्के रंग के कपड़े पहनें।4- बुख़ार, गले में ख़राश, जोड़ों में दर्द, आंखें लाल होने जैसे लक्षण नज़र आने पर अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन और भरपूर आराम करें।5- ज़ीका वायरस का फ़िलहाल कोई टीका उपलब्ध नहीं है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि स्थिति में सुधार नहीं होने पर फ़ौरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
Posted By: Satyendra Kumar Singh