ZHZB Box Office Collection Day 8: इस मूवी में पहली बार सारा अली खान और विक्की कौशल एक साथ स्क्रिन शेयर करते नजर आए। तो आइए फटाफट से नजर डालते है फिल्म के कलेक्शन पर...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ZHZB Box Office Collection Day 8: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड मूवी 'जरा हटके जरा बचके' को रिलीज हुए पूरे आठ दिन हो चुके हैं। शुक्रवार यानी 2 जून को रिलीज इस फिल्म का ट्रेलर भी लोगों को खूब पसंद आया था। इस मूवी में पहली बार सारा अली खान और विक्की कौशल एक साथ स्क्रिन शेयर करते नजर आए। दोनों की जोड़ी भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई। तो आइए फटाफट से नजर डालते है फिल्म के कलेक्शन पर।

View this post on Instagram A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

अब तक का ओवरआल कलेक्शन
रिलीज के दिन की सुबह फिल्म के लिए कुछ खास नही रही। लेकिन दोपहर होते होते फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने अच्छी रफ्तार पकड़ी। प्रिडिक्शन की गई थी कि फिल्म ओपनिंग डे में 2 करोड़ का आंकड़ा छूने में भी नाकाम रहेगी। जरा हटके जरा बचके मूवी की ओपनिंग बाय 1 गेट 1 ऑफर के साथ हुई। ये ऑफर रविवार रात तक जारी रहा। वहीं इस ऑफर और अफोडेबल रेट का असर फिल्म पर देखने को मिला। मेकर्स के लिए खुशी की बात ये है कि पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 5.49 करोड़ के साथ अपना खाता खोला। इसके बाद पहले वीकेंड, शनिवार को फिल्म ने 4.55 करोड़ की कमाई की। रविवार को फिल्म ने 5.78 करोड़ अपने नाम करते हुए सबसे ज्यादा कलेक्शन किया। सोमवार को फिल्म ने 2.40 करोड़ और मंगलवार को 2.27 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया। इसके बाद छठवें दिन यानी बुधवार को इस फिल्म ने सबसे कम 2.05 करोड़ का कलेक्शन किया। गुरूवार की बात करें तो 3.24 करोड़ कमाए और शुक्रवार को 3.42 करोड़ कमाते हुए 40.77 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया।

View this post on Instagram A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म के गानें सब को काफी पसंद आ रहे है। वहीं अगर उसकी स्टोरी की बात करें तो वो भी सबके दिल को छू चुके हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट इंदौर में सेट है। कपिल यानी विक्की कौशल और सौम्या यानी सारा अली खान एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। फिल्म में दोनों की शादी तो हो जाती है पर उन्हें रोमांस के लिए भी जरा भी प्राइवेसी नहीं मिलती। ऐसे में वो नए घर लेने के लिए पीएम आवास योजना का सहारा लेने की कोशिश करते हैं। जिसके योग्य होने के लिए उन्हें तलाक लेना होगा।

Posted By: Anjali Yadav