Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान के साथ 'अन्याय' है। यह बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में वापसी करने जा रहे जका अशरफ ने कही है।


इस्लामाबाद (आईएएनएस)। Asia Cup 2023 : जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मनोनीत अध्यक्ष हैं। उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के फैसले की समीक्षा करने और टूर्नामेंट को पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अनुसार, टूर्नामेंट पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित किया जाना चाहिए। बड़े मैच कहीं और खेले जाते हैं और नेपाल जैसी छोटी टीमें ही पाकिस्तान में खेलती हैं। क्रिकबज ने अशरफ के हवाले से कहा, पाकिस्तान के साथ अन्याय हुआ है।

कई मामले पेंडिंग
पूर्व पीसीबी अध्यक्ष अशरफ एक बार फिर पद संभालने के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्हें मंगलवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा निकाय के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) के लिए नामित किया गया था। हालांकि चुनाव अभी होना बाकी है। अशरफ ने जिक्र किया कि वह उपलब्ध सीमित समय में बदलाव करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, मैं कम से कम समय में वह करने की कोशिश करूंगा जो पाकिस्तान के हित में हो। इसके साथ ही कहा कि कई मामले पेंडिंग हैं। हालांकि अभी मैं इस मामले में गहराई से नहीं जा रहा हूं क्योंकि मैंने आधिकारिक तौर पर कार्यभार नहीं संभाला है। पीसीबी की सहमति


हालांकि अशरफ के बयानों के संबंध में बीसीसीआई या एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के किसी भी सदस्य द्वारा कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन इस लेवल पर एशिया कप के हाइब्रिड फार्मेट में कोई और संशोधन किए जाने की संभावना नहीं है। मॉडल के अनुसार एशिया कप 2023 के चार खेल पाकिस्तान में और नौ श्रीलंका में निर्धारित हैं। नजम सेठी की पिछली सरकार के तहत पीसीबी ने इस पर सहमति जताई थी।

Posted By: Shweta Mishra