कैंसर के ट्रीटमेंट के बाद युवराज ने पहली बार ट्विटर पर अपलोड किया अपना वीडियो वर्ल्‍ड कप की पहली एनीवर्सरी से पहले शेयर कीं जीत की यादें. वीडियो देखने के लिए नीचे स्‍क्रॉल करें


देश का सपना वर्ल्ड कप जीतना सिर्फ हमारा ही नहीं बल्कि पूरे देश का सपना था. हम अपने देशवासियों की उम्मीदों पर खरे उतरे. क्या दिन था वो और वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्या शानदार रात थी. वर्ल्ड कप में जीत की पहली एनीवर्सरी से पहले यह बातें कही है युवराज सिंह ने. कैंसर के ट्रीटमेंट के बाद युवराज सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पहली बार एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप से जुड़ी यादें शेयर की हैं. इसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि यह वर्ल्ड कप उन्होंने और पूरी टीम ने सचिन के लिए जीता था. सचिन के लिए जीता वर्ल्ड कप


युवराज ने कहा, लंबे अर्से से सचिन देश के लिए वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रहे थे, इसलिए हम सभी ने सोचा था कि हमें यह वर्ल्ड कप सचिन के लिए जीतना है. और मेरे लिए तो यह और भी खास रहा. मैं इसमें मैन ऑफ द टूर्नामेंट जो बना था. इससे ज्यादा किसी को और क्या चाहिए. वर्ल्ड कप ने सब कुछ बदल दिया. हालांकि वर्ल्ड कप से पहले ऐसा नहीं था. मेरा कांफिडेंस काफी कम हो गया था, लेकिन सचिन ने मेरा उत्साह बढ़ाया. मैं वापस आउंगा

अपने कैंसर के बारे में युवी ने बताया कि अभी इससे उनकी जंग जारी है. उन्होंने कहा कि अभी भी कीमोथेरेपी का असर बाकी है. कॉफी पीने या रोटी खाने से पहले मुझे कई बार सोचना पड़ता है, क्योंकि दवाओं के असर के कारण उल्टी हो जाती है. हालांकि उन्होंने जल्द मैदान पर लौटने का भरोसा दिलाया और कहा कि वह कम से कम 4-5 साल और खेल सकते है. उन्होंने कैंसर से लड़ाई में अपने फैंस के सपोर्ट के लिए उन्हें थैंक्स भी कहा.

Watch video of Yuvraj Singh speaking on anniversary of India's world cup victory

Posted By: Kushal Mishra