ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एकमात्र टी-20 और पहले तीन एक दिवसीय मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. चेन्नई में हुए चयन समिति की बैठक में टीम का चयन किया गया.


युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई है, जबकि दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं मिल गई है.ज़िम्बाब्वे दौरे पर आराम करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर टीम की कमान संभाल ली है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा सात एक दिवसीय मैच खेले जाने हैं.भारतीय टीममहेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, विनय कुमार, अमित मिश्रा, अंबाटी रायुडू, मोहम्मद सामी, जयदेव उनाडकटभारत-ऑस्ट्रेलिया मैच: कार्यक्रमपहला टी-20, 10 अक्तूबर     राजकोटपहला वनडे, 13 अक्तूबर     पुणेदूसरा वनडे, 16 अक्तूबर     जयपुरतीसरा वनडे, 19 अक्तूबर     मोहालीचौथा वनडे, 23 अक्तूबर     राँचीपाँचवाँ वनडे, 26 अक्तूबर     कटकछठा वनडे, 30 अक्तूबर     नागपुरसातवाँ वनडे, 02 नवंबर     बंगलौर

Posted By: Subhesh Sharma