युवराज सिंह सहित 5 खिलाड़ी जिन्होंने गंभीर बीमारी के बावजूद मैदान में की वापसी
कानपुर। 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह आज 37 साल के हो गए। युवराज टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। यही नहीं 2011 वर्ल्ड कप में भारत जब विश्व चैंपियन बना तब युवी 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रहे थे। हालांकि पिछले काफी समय से वह टीम से बाहर हैं। इसकी वजह उनकी खराब परफार्मेंस और फिटनेस बताई गई। खैर युवराज का क्रिकेट करियर करीब 17 साल लंबा चला। इस दौरान उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को भी मात दी। आइए जानें युवराज जैसे अन्य खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने बीमारी से लड़कर मैदान में वापसी की।
युवराज सिंह को कैंसर की बीमारी थी। साल 2011 वर्ल्डकप में युवी मैदान पर ही खून की उल्टियां करने लगे थे। इसके बावजूद उन्होंने टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। बाद में युवराज ने कैंसर का इलाज करवाया और वह पूरी तरह से फिट होकर टीम में लौटे। मगर इस समय वह टीम से बाहर हैं।
सबसे नौजवान कप्तान बनने वाले भारत के टाइगर पटौदी भी एक कार हादसे का शिकार हो चुके थे। उस समय उनकी उम्र महज 21 साल रही और इस हादसे में उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी। पटौदी ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने एक आंख से खेलकर क्रिकेट की दुनिया में बेहतर रिकॉर्ड बनाया।
9 बार की विंबलडन विजेता रहीं महिला टेनिस खिलाड़ी मार्टिना को भी कैंसर था। मार्टिना ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं। कई सालों तक उन्होंने ये बात दुनिया से छुपाई। बाद में उन्होंने कीमोथेरेपी से इसका इलाज करवाया और उन्होंने कैंसर से जंग जीती।15 साल बाद चेहरा बदलकर फिर मैदान में उतरे 'द्रविड़', भारत को दिलाई एडीलेड में जीत71 साल से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया में, कोहली सहित ये 5 भारतीय कप्तान जीत पाए टेस्ट मैच