Yuvraj Singh who is popular as super sixer hit 7 six against Pakistan in secont T20 match which India on by 11 run. Yuvraj completed 50 sixes in T20 matches. Now he has 54 six in his name in 33 matches. In another record Indian Captain Mahendra Singh Dhoni become the first Captain to win 20 T20 match as a Captain.


अहमदाबाद के मोटेरा में सिक्सर की बरसात करने वाले युवराज सिंह ने टी20 में 50 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. फ्राइडे को पाकिस्तान के अगेंस्ट अपनी 72 रनों की इनिंग में युवी ने 7 सिक्स जड़े. दूसरी तरफ लगातार मिल रही हार की वजह से धोनी की कैप्टेंसी की आलोचना हो रही है मगर ऐसे में धोनी ने अपनी कैप्टेंसी में वह रिकॉर्ड बनाया जो अभी तक किसी ने नहीं बनाया. टी20 में 20 मैच जीतने वाले वे इकलौते कैप्टन हैं. सिक्सर किंग के नाम चौकों से ज्याद सिक्स
2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 सिक्सर लगाने वाले युवराज सिंह टी20 क्रिकेट में चौकों से ज्यादा सिक्सर लगा चुके हैं. टी20 में उनके नाम 45 चौके दर्ज हैं. युवी ने अभी तक 33 टी20 मैच खेले हैं जिनमें वे 54 सिक्स लगा चुके हैं. यानि युवी ने टी20 में उतने चौके नहीं जड़े हैं जितने सिक्सर उड़ाए हैं. एक ओवर में 6 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भी अभी तक उनके नाम ही है. न्यूजीलैंड के ब्रैंडम मैकुलम (57 मैच में 68 सिक्स), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन (36 मैच में 62 सिक्स) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (31 मैच में 59 सिक्स) उनसे आगे हैं. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने भी 42 मैचों में 51 सिक्स लगाए हैं. पाक के अगेंस्ट सबसे ज्यादा सिक्स पाकिस्तान के अगेंस्ट पहली बार किसी बैट्समैन ने 7 सिक्स लगाए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी और डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के अगेंस्ट 6-6 सिक्स लगाए थे. अपनी इनिंग में युवी ने अजमल की 3 बॉल पर लगातार 3 सिक्स लगाए. धोनी ने बनाया जीत और हार का रिकॉर्ड धोनी ने अगर टीम इंडिया को सबसे ज्यादा मैच जिताए हैं तो टीम इंडिया सबसे ज्यादा मैच उनकी कैप्टेंसी में ही हारा है. धोनी ने 41 मैचों में टी इंडिया की कैप्टेंसी की है जिनमें से 20 इंडिया ने जीते हैं और 19 में उसे हार मिली है. 1 मैच का कोई डिसीजन नहीं आया है और 1 मैच टाई रहा है. धोनी की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने 2007 का वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद से धोनी टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कैप्टेंसी संभाल रहे हैं.

Posted By: Garima Shukla