इंडियन हैंडसेट मेकर कंपनी माइक्रोमैक्‍स ने अपना नया Yu Yunique स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी का यह काफी सस्‍ता 4जी हैंडसेट है। जिसकी कीमत 4999 रुपये रखी गई है। कीमत के अनुपात में देखें तो इसके फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशन काफी जबरदस्‍त हैं। तो आइए डालें एक नजर इसके रिव्‍यू पर....

(1) बिल्ड एंड डिजाइन :-
माइक्रोमैक्स का Yu Yunique हैंडसेट अपने पिछले यू सीरीज के स्मार्टफोन जैसा ही है। इसमें राउंडेड एज है और रियर कवर थोड़ा रबरी है। जिसे ग्रिप करने में सहूलियत होगी। इसमें 4.7 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है, यानी कि यह ज्यादा बड़ा हैंडसेट नहीं है। इसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं। फोन के राइट साइड पर पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं। यहां आपको बता दें कि पॉवर बटन, वॉल्यूम रॉकर बटन के बीच में है। वॉल्यूम रॉकर बटन का एज काफी शॉर्प है। फोन के ऊपरी हिस्से में ऑडियो जैक की सुविधा है। जबकि रियर साइड 8एमपी का कैमरा लगा हुआ है।  
(2) फीचर्स और सॉफ्टवेयर :-
माइक्रोमैक्स कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Yu Yunique में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 4.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.2GHz का क्वॉड-कोर 64-bit Snapdragon 410 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 1जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। वहीं 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा भी है। माइक्रोमैक्स कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट Yu Yunique को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Yu Yunique में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। कलर वैरिएंट्स की बात करें, तो इसमें सिर्फ ब्लैक कलर मिलेगा।

(3) परफॉर्मेंस और कैमरा :-

Yu Yunique की कॉल क्वॉलिटी काफी अच्छी है। यही नहीं अगर आप ट्रैफिक में फंसे हैं, तो इसका ईयरपीस स्पीकर काफी लाउड है। जैसा कि इसमें एंड्रायड का लेटेस्ट लॉलीपॉप ओएस दिया गया है, ऐसे में हैंडसेट के स्लो चलने की कोई गुजाइश नहीं। फोन में दी गई 1 जीबी रैम पर्याप्त है। आप एक समय पर कई एप एक्सेस करना चाहें तो आसानी से कर सकते हैं। हालांकि अगर आप काफी भारी गेम्स खेलते हैं, तो यह फोन थोड़ा गर्म हो जाता है। Yu Yunique में आपको 8एमपी का रियर और 2एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हालांकि फ्रंट कैमरे और रियर कैमरे की पिक्चर क्वॉलिटी में काफी फर्क है। वैसे कैमरे का यूजर इंटरफेस काफी आसान है और एक टच पर ही HDR, Portrait, Sports, Snow जैसे कई मोड खुल सकते हैं।
(4) बैटरी लाइफ :-
बैटरी बैक-अप में भी यह जबरदस्त है। इसमें आपको 2000mAH की बैटरी मिलेगी। जोकि एक अच्छे स्मार्टफोन के लिए पर्याप्त है। अगर आप पूरे दिन कॉलिंग, सर्फिंग और गाने आदि सुनते हैं। तो इसकी बैटरी 6-7 घंटे तक चल सकती है। अब एक स्मार्टफोन के लिए यह आंकड़ा परेशानी में डालने वाला नहीं है।
वर्डिक्ट और कीमत :- पिछले कुछ सालों से देखा जाए, तो बजट स्मार्टफोन का मार्केट बढ़ गया है। ऐसे में माइक्रोमैक्स ने इसका फायदा उठाते हुए Yu Yunique को लॉन्च किया है। जोकि किफायती दाम में यूजर्स को 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध करा रहा है। कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है। इसका मतलब साफ है कि कंपनी ने फर्स्ट टाइम स्मार्टफोन बॉयर्स के लिए यह फोन उतारा है।
Courtesy : Tech2

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari