साल 2017 बस अब खत्‍म होने को है। पूरे साल इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया तक तमाम वीडियोज और लोग अपनी अलग खूबियों के कारण इंडिया वालों के दिलों पर छाए रहे। कई फनी और चौंकाने वाले वीडियो बनाकर बहुत सारे धुरंधरों ने YouTube पर ऐसा गजब ढहाया कि लोग उनके वीडियो देखते ही रह गए। ऐसे ही कई यूट्यूब धुरंधरों की लिस्‍ट जारी हुई है youtube rewind 2017 में। जरा एक बार तो आप जान लें कि कौन कौन से यूट्यूब वीडियो और चैनल्‍स ने इस साल चुराया भारतीयों का दिल।

हिंदी फिल्मों के ट्रेलर छाए सबके दिलों पर

साल 2017 में YouTube पर कई हिंदी फिल्मों के ट्रेलर ने इतने बड़े रिकॉर्ड बना डाले, जिन्हे तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं हैं। 5.8 करोड़ वीडियो व्यूज के साथ बाहुबली 2 मूवी ट्रेलर लिस्ट में टॉप पर है। नंबर दो पर रही पद्मावती जिसके ट्रेलर ने 27 मिलियन यानी कि 2.7 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया। इसके बाद बारी है जुड़वा-2 की जिसके ट्रेलर को मिले 2.3 करोड़ व्यूज। जुड़वा-2 के टाइटल ट्रैक तम्मा तम्मा अगेन ने पॉपुलर सांग्स की लिस्ट में बाजी मारी इस गाने को 132 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया।

 

BB ki Vines

YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर अचीव करके टॉप पर रहने वाले वीडियो चैनल्स में नंबर एक पर है सबकी पसंदीदा बीबी की वाइंस, जिसने एडल्ट कॉमेडी सेगमेंट में धूम मचाते हुए साल भर के भीतर 32 लाख से अधिक सब्सक्राइबर जोड़े।

 

FactzTech

इसके बाद बारी आती है फैक्ट्जटेक की। टॉप टेन मिस्ट्री वीडियो बनाने के मामले में इस वीडियो चैनल ने सबको पीछे छोड़ दिया है। लोगों का दिमाग घुमा देने वाले इस वीडियो चैनल पर इस साल 25 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़े।

 

ये 6 फीचर आपके Whatsapp को बना देंगे और भी मजेदार!....

Ashish Chanchalni Vines

कॉमेडी सेक्शन में आशीष चंचलानी भी बहुत पीछे नहीं है। उन्होंने अपने विचित्र कॉमेडी वीडियो से साल भर के भीतर 21 लाख 50 हजार सब्सक्राइबर्स के दिलों पर अपना जादू चला ही दिया।

 

गजब! पाकिस्तान और नेपाल से भी घटिया इंटरनेट स्पीड मिलती है भारत में

 

YourHealth

मामूली से लेकर गंभीर बीमारियों और रोजमर्रा के तमाम हेल्थ टिप्स देने वाले वीडियो बनाकर योरहेल्थ चैनल ने लाखों भारतीयों को अपने वीडियो देखने पर मजबूर कर दिया है। तभी तो करीब 21 लाख सब्सक्राइबर उनके चैनल पर चिपक ही गए।

 

अब ग्रुप एडमिन की परमीशन के बिना Whatsapp ग्रुप में पत्ता भी नहीं हिलेगा, मेंबर्स का क्या होगा? जानिए यहां

 

TS Madaan

साल 2017 की टॉप क्रिएटर की लिस्ट में टी एस मदान अपने इंस्पिरेशनल वीडियोज के साथ बहुत आगे रहे। उन्होंने इस साल 17 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों को अपना चैनल का सब्सक्राइब बटन प्रेस करने को मजबूर कर ही दिया।

Posted By: Chandramohan Mishra