स्लो इंटरनेट में देखना चाहते हैं YouTube वीडियो तो आपके लिए आ गया है YouTube Go ओरिजिनल वर्जन
स्लो इंटरनेट पर लीजिए वीडियो का मजा
YouTube पर वीडियो देखना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन तमाम लोग स्लो इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल करने के कारण अपना मनपसंद वीडियो नहीं देख पाते। विकासशील देशों में रहने वाले ऐसे ही लोगों के लिए Google पे इसी साल अप्रैल में YouTube Go नामकी ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया था। यह ऐप देखने सुनने में YouTube जैसा ही है लेकिन इंटरनेट स्पीड कम होने पर भी आप इस ऐप के द्वारा आराम से वीडियो प्ले और डानलोड कर सकते हैं।
मोबाइल डेटा बचाने के लिए Google लेकर आया शानदार ऐप Datally जो सच में बचाएगी आपका कीमती डेटा
एंड्राएड पर चालू IOS पर गायब
YouTube Go का ओरिजिनल वर्जन आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यह कहा जा रहा है कि यह ऐप अभी सारे यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं है। अगर ऐसा है भी तो फिलहाल एंड्रॉयड यूजर गूगल प्ले स्टोर से YouTube Go का अनरिलीज्ड वर्जन डाउनलोड कर ऑनलाइन वीडियो का मजा ले सकते हैं। फिलहाल YouTube Go लेटेस्ट वर्जन आईओएस यानी Apple फोन पर उपलब्ध नहीं है और इसको लेकर अभी कोई ऑफीशियल जानकारी नहीं दी गई है।
5G इंटरनेट लॉंच करने में भारत लड़ेगा इन 5 देशों से, देखें कौन आता है फर्स्ट?